रिपोर्ट- सूरज गुप्ता, बलरामपुर। 3 दिन पूर्व घर में घुसकर गोली हत्याकांड के सभी आरोपियों को आज पुलिस ने धर दबोचा है। मामले में आठ आरोपी को गिरफ्तार कर करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। वही एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। आरोपियों के पास से दो पिस्तल सहित 27 जिंदा कारतूस बरामद भी किया है ।आरोपियों ने हथियार की खरीदी पडोसी राज्य झारखण्ड से ख़रीद कर बड़े घटना को अंजाम देने की फ़िराक में थे।अब सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या डकैती सहित कई धाराओं के तहत पुलिस ने कार्यवाही भी की है।गिरफ्तार कर जेल भेज दी गई है।
आखिरकार पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा दी है। दरअसल 3 दिन पूर्व नकाबपोश तीन आरोपियों ने देर रात लगभग 2:00 बजे से पेट्रोल लेने के बहाने पहले तो घर को खुलवाया और संजय यादव को वही गोली मारकर हत्या कर दी इतना ही नहीं मृतक संजय यादव की पत्नी उसकी बहन और बुजुर्ग पिता को भी घायल कर दिया था और मौके से फरार हो गए थे।
आज मामले का खुलासा जिले के पुलिस मुखिया डी आर अंचला ने पत्रकार वार्ता कर पत्रकारों से मामले का खुलासा करते हुए बताया कि उक्त आरोपी 4 चक्का वाहन और 2 चक्का वाहन में सवार होकर डकैती की योजना बनाकर घर में दाखिल हुए थे ।घर में परिवार की संख्या ज्यादा देखते हुए पहले तो लूट का प्रयास किया फिर सफल होता देख उन लोगों ने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस अधीक्षक के बताए अनुसार नकाबपोश आरोपी आदतन अपराधी थे ।इनके खिलाफ पहले भी थाने में मोटरसाइकिल लूट का अपराध पंजीबद्ध किया है ।गिरफ्तार आरोपि अपना गैंग तैयार कर रहे थे ।इससे पहले की कोई बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में थे ।सभी आरोपी बलरामपुर जिले के हैं इन लोगों ने पड़ोसी राज्य झारखंड से हथियार खरीद कर आपने टीम को मजबूत कर रहे थे इससे बलरामपुर पुलिस ने पूरी तरह नाकाम कर दिया।
बरहाल इस अंधे हत्याकांड ने पुलिस के नाक में दम कर रखा था जिसे खुलासा कर आज बलरामपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल किया है। घटना के बाद से घटना के बाद से लगातार पुलिस इन आरोपियों को धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीम का गठन कर प्रयासरत थी। अब आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने हत्या ,डकैती ,लूटमार ,अवैध हथियार रखने सहित कई धाराओं के अंतर्गत मामले का खुलासा कर दिया है और आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया है।