हेमंत शर्मा, इंदौर। खजराना मंदिर में शनिवार दोपहर मुस्लिम समुदाय के 8 लोगों ने सनातन धर्म अपना कर घर वापसी की है। इनमें 3 लोग इंदौर के खजराना इलाके के हैं। जबकि 5 मंदसौर से हैं। सनातन धर्म से प्रभावित होकर इन सभी ने हिंदू धर्म अपनाया है। इनका मानना है कि सनातन धर्म नफरत की नहीं बल्कि प्रेम की बात करता है। यहां के रीति रिवाज आदि भी प्रकृति, प्राणियों में सद्भाव रखता है। महिलाओं को भी सनातन धर्म सम्मान देता है।

विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कड़ी सुरक्षा के बीच सभी को खजराना मंदिर पहुंचाया। जहां विधि-विधान से पूजा पाठ कर सभी को हिंदू धर्म में शामिल किया गया है। इनमें मुस्लिम धर्म से हिंदू धर्म में आने के बाद परवीन बी से पल्लवी, इरफान से ईश्वर, गफ्फार से गोविंद, मोहम्मद यूनुस से मोहनलाल, शेरू से ओमप्रकाश, रुक्कया बी से रुक्मणि, तमन्ना से तन्नू, हैदर से हरीनारायण बन गए हैं।

MP में LOVE JIHAD: हिंदू लड़की से दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, गोमांस भी खिलाया

कट्टरपंथियों के धमकी भरे फोन आना हुए शुरू

हालांकि, घर वापसी के बाद कट्टरपंथियों के फोन आना शुरू हो गए हैं। हरिनारायण के मुताबिक जब से सनातन धर्म अपनाने की सूचना खजराना क्षेत्र में लगी है तब से फोन बजना बंद नहीं हो रहे हैं। लगातार जान से मारने की धमकी और अपशब्द कहे जा रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी ने बताया कि घर वापसी हुई है। वह अपने घर वापस लौटे हैं। विश्व हिंदू परिषद उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हुआ है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H