लग्जरी SUV कार बनाने वाली कंपनी Land Rover ने इंडियन मार्केट में Defender 130 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने डिफेंडर 130 को 1.30 करोड़ और 1.41 करोड़ रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. देश में यह कंपनी की तीसरी एसयूवी है.

लैंड रोवर डिफेंडर 130 इंजन और ट्रांसमिशन

Land Rover Defender 130 ऑफ-रोडर एसयूवी को 3.0 लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जो कि माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस हैं. इसका डीजल इंजन 300PS पावर और 650Nm पिक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, पेट्रोल इंजन 400PS पावर और 550Nm पिक टॉर्क जेनरेट करता है. ऑल व्हील ड्राइव के साथ लॉन्च डिफेंडर 130 में 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिलता है.

मिलता है जबरदस्त स्पेस 

हालांकि देखने में डिफेंडर 110 और 130 में बहुत ज्यादा अंतर नहीं समझ में आता है, लेकिन इनकी लंबाई एक दूसरे से काफी अलग है. यदि साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 5,358mm है और इसमें 3,022mm का व्हीलबेस दिया गया है. इसमें फ्रंट में दो लोग और पीछे की दोनों पक्तियों में तीन-तीन सीट्स दिए गए हैं, जो कि (2+3+3) का सीटिंग लेआउट बनाता है. आप एसयूवी में स्पेस का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि, यदि पीछे ही दोनों पंक्तियों को फोल्ड किया जाता है तो इस एसयूवी में 2,516 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.

फिचर्स

इस SUV में फोर जोन एयर कंडिशन सिस्टम दिया गया है जिससे केबिन में बैठे हर व्यक्ति को कूलिंग मिलती है. फीचर्स के तौर पर इसमें 11.4-इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है जो कि लेटेस्ट पीवी-प्रो सॉफ्टवेयर से लैस है. इसके अलावा फुली डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, 14-वे इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल फ्रंट सीट, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, मैट्रिक्स LED हेडलाइट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जिंग, मेरिडियन ऑडियो सिस्टम और 20 इंच का अलॉय व्हील मिलता है.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-