सुदीप उपाध्याय, वाड्रफनगर. वन विभाग की टीम ने रात्रि गश्त के दौरान 8 लकड़ी तस्करों को पकड़ा है. आरोपी पिकअप में सौगान लकड़ी भरकर झारखंड ले जा रहे थे. मुखबिर से सूचना मिलने के बाद टीम ने घेराबंदी किया. पिकअप से 25 नग सागौन लकड़ी जब्त की गई.

वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर के धमनी वन क्षेत्र में लकड़ी तस्करी की शिकायत वन अमला को लगातार मिल रही थी. जिसकी धर पकड़ के लिए वन मंडलाधिकारी ने एक टीम गठित की. टीम को जानकारी मिली कि पिकअप में सागौन लकड़ी लोड कर उत्तर प्रदेश के रास्ते झारखंड ले जा रहे हैं.

वन अमला ने घेराबंदी कर ड्राइवर को पकड़ा. तलाशी के दौरान पिकअप से कुल 25 नग सागौन लकड़ी मिला. इसके बाद वन अमला ने पिकअप जब्त कर लिया. जब्त पिकअप की कीमत 6 लाख रुपए आंकी गई है.

मुख्य आरोपी विकास राम चौहान अरविंद,विजय कुमार,विक्रम,कामेश्वर,रामवृक्ष,सुनील कुमार यादव, नागेंद्र के विरुद्ध इमारती लकड़ी तस्करी के आरोप में कार्रवाई की गई.