लखनऊ. मुंबई के कुर्ला पूर्व के नाइक नगर में सोमवार देर रात एक चार मंजिला जर्जर इमारत गिर गई थी. इस दर्दनाक हादसे अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है और 23 घायल हुए हैं. मरने वालों में उत्तर प्रदेश के महाराजगंज के 8 मजदूर भी शामिल हैं. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को लेकर शोक जताया है. उन्होंने मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपए मदद का ऐलान किया है.

बता दें कि मुंबई के कुर्ला इलाके में महाराजगंज के लोग मजदूरी का काम करते थे. यहां एक इमारत गिरने से दर्दनाक हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई और 23 लोग घायल हो गए हैं. वहीं महाराजगंज नौतनवा के रहने वाले 8 मजदूरों की इस हादसे में मौत हो गई. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतको के परिजनों की मदद करने का आश्वासन दिया है.

इसे भी पढ़ें – UP News : उदयपुर हत्याकांड के खिलाफ प्रदर्शन पर CM योगी ने लगाई रोक

सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, ‘मुंबई के कुर्ला क्षेत्र में मकान गिरने की दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत हृदय विदारक है. दु:ख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से उ.प्र. के मृतकों के परिजनों को ₹02-02 लाख तथा घायलों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.’

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक