कपिल शर्मा, हरदा। एमपी के हरदा जिले के ग्राम हिवाला में 8 साल के बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई। मासूम मयूर ने दो दिन पहले ही अपना 8वां जन्मदिन मनाया था। बर्थडे के दूसरे दिन ही मौत ने बच्चे को अपने आगोश में ले लिया। बच्चे ने कूलर को हाथ लगा दिया था। इससे करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के समय़ बच्चे की मां खाना बना रही थी। मृतक दो भाई-बहन में बड़ा था। बच्चे की मौत के बाद घर में मातम सा छा गया है। मां-पिता का रो रो कर बुरा हाल है।

सरपंच को बाजार में दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का VIDEO: अतिक्रमण हटाने पहुंचे सरपंच और पंचायत टीम को पूर्व उपसरपंच ने साथियों के साथ मिलकर लाठी-रॉड और लात से पीटा, भागकर बचाई जान

जानकारी के मुताबिक मृतक मयूर के घऱ में कूलर लगा हुआ है। कूलर के बॉडी में करंट आता था। सोमवार सुबह 8 बजे घऱ में कूलर चल रहा था। मयूर पुत्र राजकुमार वामने ने कूलर को छू लिया। कूलर को छूते ही बच्चे को करंट लग गया और जमीन पर गिर पड़ा। हादसे के समय बच्चे की मां निकिता खाना बना रही थी। परिजन बच्चों के लेकर हरदा जिला अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने जांच के बाद मासूम को मृत घोषित कर दिया।

पति-पत्नी ने किराए के मकान में की आत्महत्या: पिछले दिनों की थी लव मैरिज, दीवार पर लिखा सुसाइड नोट

एम्बुलेंस को कॉल लगाने पर उपलब्ध नहीं होने की जानकारी दी गई

मृतक के चाचा दुर्गेश ने बताया कि हादसे के बाद मैंने एम्बुलेंस को फोन लगाया गया। लेकिन ऐम्बुलेंस उपलब्ध नहीं होने की जानकारी दी गई। मजबूरी में बालक को बाइक से हरदा जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अस्पताल चौकी प्रभारी ने पंचनामा बनकर मर्ग कायम किया। भतीजे मयूर ने बोला था चाचा मेरे लिए केक लाना मेरा जन्मदिन है। परिवार मे खुशी का माहौल था। किसी को भी पता नहीं था की मयूर का यह आखिरी जन्मदिन है। खुशी खुशी भतीजे ने केक काटा और सबको खिलाया। उसके 2 दिन बाद हि मयूर को करंट लग गया और वह शांत हो गया। मयूर घर में सबका लाडला बेटा था।

बाल-बाल बचे 8 बच्चे: चलती स्कूली वैन में अचानक लगी आग, फिर जोरदार हुआ ब्लास्ट, देखें VIDEO

आगे की कार्रवाई की जा रही है

स्पताल चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सुभाष पंवार ने बताया की ग्राम हिवाला में 8 साल के बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बच्चे ने 2 दिन पहले ही 3 सितंबर को 8 वां जन्मदिन मनाया था। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

एमपी में हत्या की 3 वारदातः ग्वालियर में बुजुर्ग महिला की धारदार हथियार से हत्या, नरसिंहपुर में घर में घुसकर बदमाशों ने युवक को उतारा मौत के घाट, सिगंरौली में लाठी से पीट पीट कर हत्या

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus