अमृतांशी जोशी,भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल पूरे होने पर मध्यप्रदेश बीजेपी कार्यालय में सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पीसी किया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एक नए भारत का निर्माण हो रहा है. वो भारत के लिए भगवान का वरदान है. उन्होंने महात्मा गांधी की तरह आमजन को मुद्दों से जोड़ा है. महात्मा जी ने जनता को जोड़ा था. मोदी जी ने स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत पीएम मोदी ने जनता को जोड़ा है. उन्होंने नेता जी सुभाष चंद्रा बोस की तरह देश की सीमाओं को सुरक्षित किया. उन्होंने पुलवामा किया. एयर स्ट्राइक की. आज भारत की सीमा सुरक्षित है.

कमलनाथ पर सांसद प्रज्ञा का कटाक्ष: बोलीं- 75 साल बाद उन्हें याद आया कि वे हिंदू हैं, मां से पूछकर पहले ही पता कर लेते…

सरदार वल्लभ भाई पटेल की तरह उन्होंने रियासत को बरकरार रखा. नोर्थ ईस्ट गए वहां अलगवाद और आतंकवाद ख़त्म हो गया. आज विश्व पटल पर भारत की स्थिति खुद देखिए. अब उन्होंने पूरे भारत को दुनिया से जोड़ दिया. भारत का झंडा आते ही दुनिया में रुस और यूक्रेन भी अलग हो जाता है. ये डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में बड़े काम किए है. 30 लाख लोगों की सूची थी हमारे पास प्रधानमंत्री आवास योजना की, 24 लाख बन कर तैयार है. 6 लाख इस साल की आख़िर तक बनकर दे देंगे.

बिग ब्रेकिंगः जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण, एमपी के 52 जिलों में 8 एससी, 14 एसटी, 4 ओबीसी और 26 अनारक्षित सीट, OBC की सीटें घटी, भोपाल महिला के खाते में

सीएम ने आगे कहा कि लोगों का सशक्तिकरण और आतंकवाद से लड़ाई सब किया है. चम्बल संभाग में अटल इक्स्प्रेस वे बन रहा है. हम कितने काम गिनाए. ये अद्भुत समय है भारत के विकास का. कमलनाथ के अमिताभ बच्चन वाले बयान पर सीएम ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि देखिए हम तो ऐक्शन करते है, उनके हाथ में केवल रीऐक्शन है. उन्होंने कहा कि सुमित्रा वालिमिक जी के पास कुछ नहीं है. उनका नॉमिनेशन काफ़ी सरल था. वो गरीब परिवार से है. मेहनती कार्यकर्ता है. ये केवल बड़े नेताओं की पार्टी नहीं है. बीजेपी ऐसे नेताओं को हमेशा मौक़ा देती है. इस दौरान सीएम शिवराज के मौजूदगी में कई लोगों ने बीजेपी पार्टी की सदस्यता ली.

MP Rajya Sabha Election: बीजेपी प्रत्याशी कविता पाटीदार और सुमित्रा वाल्मीकि ने भरा नामांकन, सुमित्रा की आंखों में छलके आंसू, सीएम शिवराज बोले- केंद्रीय नेतृत्व का आभार, जिन्होंने दो बहनों को प्रत्याशी बनाया

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी ने देश में राजनीति का कल्चर बदल दिया है. 8 साल में पीएम ने गुड गवर्नेंस के साथ एक ट्रैन्स्पेरेंट गवर्नमेंट दी है. पीएम मोदी ने जन धन अकाउंट के बाद किसान सम्मान निधि के लिए किसानों के बैंक अकाउंट में डाले है. पीएम मोदी ने और बीजेपी ने हर सरकार में ग़रीबों का जीवन बदलने का अभियान शुरू किया. मध्य प्रदेश में पीएम आवास प्लस के पांच लाख पत्र जारी करने का काम किया है.

MP में करोड़पति निकला पंचायत सचिव संगठन का प्रदेशाध्यक्ष: EOW ने 4 ठिकानों पर मारा छापा, 2 करोड़ 23 लाख से अधिक की मिली बेनामी संपत्ति

आयुष्मान भारत योजना के तहत पीएम मोदी ने पांच लाख तक के फ़्री इलाज दिया है. ये एक एतिहसिक कदम है. जीवन बदलने का अभियान है. दुनिया में जब सर्वे होता है, तो ये पता चलता है की भारत के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी है. जब पीएम आज हितग्राहियों से बात कर रहे थे, तो उन्होंने पूछा की कोई पैसे तो नहीं खा रहा है. प्रधानमंत्री के आठ साल पूरे होने पर हम ख़ास अभियान चलाएँगे और जन जन तक पहुँचाएँगे. 14 जून तक ये अभियान चलेगा. सीएम और प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार की चल रही योजनाओं के फ़ोल्डर का निर्वाचन किया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus