मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। कमलनाथ के मैं गर्व से कह रहा हूं कि मैं हिंदू हूं.. वाले बयान पर भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कटाक्ष किया है। सांसद प्रज्ञा ने कहा, 75 साल बाद कमलनाथ कह रहे हैं कि मैं हिंदू हूं, अभी तक क्या थे। पता कर लेते, जन्मजात आप क्या है? मां से पता कर लेते.. परंतु इतने वर्ष बाद पता चला इसका मतलब कहीं न कहीं आज भी आप की नियत में खोट है।

दरअसल, गरीब कल्याण योजना के तहत कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर अशोकनगर पहुंचे थे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री की योजनाओं के संबंध में भाजपा कार्यकर्ता और आम जनों से वार्ता की। कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार अधर्मी और विधर्मी का साथ देती आ रही है। ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर उन्होंने कहा कि आक्रांता उस समय हमारे मंदिरों पर आक्रमण कर वहां मस्जिद बनाकर तैयार की, लेकिन जब इस बात की जांच की गई तो यह स्पष्ट हुआ कि वहां भगवान शिव विराजित हैं। हाईकोर्ट ने भी अपने फैसले में यह बात कही है।

कांग्रेस पर किया पलटवार

सांसद प्रज्ञा ने बुलडोजर कार्रवाई पर कांग्रेस नेताओं द्वारा सवाल उठाने पर कहा बुलडोजर केवल वर्ग विशेष पर इसलिए चलता है, क्योंकि हर तरह के कृत्य उनके द्वारा ही किए जाते हैं। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार में इस एक वर्ग के लोगों का आतंक था, वर्ग विशेष को मोहरा बनाने पर उन्होंने कहा, मैं स्पष्ट कर दूं कि हर गैर कानूनी कार्य में उसी वर्ग विशेष का नाम क्यों आता है?

वहीं कमलनाथ के मैं हिंदू हूं वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि यह वही कांग्रेस है जिसके नेता जवाहरलाल नेहरू ने कहा था कि मैं एक्सीडेंटल हिंदू हूं। इसी प्रकार 75 साल बाद कमलनाथ जी को अब याद आया है कि मैं हिंदू हूं। मैं तो यह कहती हूं कि इनको पहले ही अपनी मां से पता करना था कि वे क्या हैं? उन्होंने कहा, अब देश का हिन्दू मोदी सरकार में जाग गया है, इसलिए कमलनाथ भी अपने आप को हिंदू बता रहे हैं, क्योंकि अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो अब प्रदेश में उनका कोई ठौर ठिकाना नहीं बचेगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus