यदि आपके घर का बिजली बिल 5-10 हजार रुपए भी आ जाए तो चिंता होती है कि इसे जमा करने के बाद घर का बजट न बिगड़ जाए. लेकिन सोचिए कि किसी को बिजली विभाग से हजार, लाख, करोड़, नहीं बल्कि 80 खरब का बिजली बिल आए तो उसकी हालत क्या होगी ?

आज का सुविचार

किसी के घर जाओ तो अपनी “आंखो” को इतना काबू में रखो कि उसके “सत्कार” के अलावा उसकी “कमियाँ” न दिखे और जब उसके घर से निकलो तो अपनी “ज़ुबान” काबू में रखो ताकि उसके घर की “इज़्ज़त” और “राज़” दोनो सलामत रहे

मध्यप्रदेश के सिंगरौली में बिजली विभाग की लापरवाही का नया नमूना सामने आया है. विभाग ने एक घरेलू उपभोक्ता को 80 खरब रुपए का बिल भेजा है, उसके बाद से उपभोक्ता विभाग के चक्कर लगाकर परेशान है तो आम लोग सोशल मीडिया पर इसका मजाक उड़ा रहे हैं.

इतना ही नहीं कुछ दिनों पहले ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार एक ओर लॉकडाउन में लोगों के बिजली बिलों में राहत देने का दावा कर रही है, लेकिन 80 खरब का बिजली बिल देख उक्त उपभोक्ता के होश उड़ गए है. जानकारी के मुताबिक उक्त उपभोक्ता का नाम राम तिवारी, सेवानिवृत्त शिक्षक है.