Tripura Assembly Polls. त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव (Tripura Assembly Polls 2023) के लिए गुरुवार को मतदान हुआ. सभी 60 सीटों पर सिंगल फेज में वोट डाले गए. जिसमें मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. आंकड़ों के मुताबिक शाम 5 बजे तक त्रिपुरा में करीब 81% मतदान हुआ है और ये आंकड़े बढ़ सकते हैं. हालांकि पिछली बार के मुकाबले ये आंकड़े कम हैं. पिछली बार 90% वोट डाले गए थे.

बता दें कि इस बार राज्य में कुल 3,337 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. जिसमें राज्य के 28.13 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकारों का प्रयोग करते हुए 259 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला किया. अब 2 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे.

चुनाव (Tripura Assembly Polls 2023) के दौरान निर्वाचन आयोग भी सक्रिय दिखाई दिया. दरअसल, भाजपा-कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा ट्विटर पर वोटिंग की अपील की जा रही थी, इस पर आयोग ने नजर बनाई हुई थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने दोनों दलों को आचार संहिता उल्लंघन के मामले में नोटिस भेजा है.

1100 बूथ संवेदनशील

निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की मानें तो त्रिपुरा में 3,337 में से 1,100 बूथ संवेदनशील हैं, जबकि 28 बूथ अति-संवेदनशील थे, जिस पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी. राज्य में धारा 144 लागू है. साथ ही 25 हजार सुरक्षा बल भी तैनात किए गए थे. तमाम व्यवस्थाओं के बीच त्रिपुरा विधानसभा का चुनाव संपन्न हो गया.