सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेजी से फैलता जा रहा है. रायपुर में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है. सोमवार 13 जुलाई की शाम तक 84 नए कोरोना के मरीज मिले है, जबकि 40 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज मिले 84 नए कोरोना मरीजों में सबसे अधिक 22 मरीज बीरगांव से है. इसके अलावा डीकेएस हॉस्पिटल से 6 मरीज मिले है, जिनमें एक डॉक्टर, एक हेल्थ केयर वर्कर और 4 अन्य मरीज है. साथ ही मॉडल कॉम्प्लेक्स मोती बाग में 6, नवापारा अभनपुर में 10, 2 इंटरनेशनल यात्री और 3 इंटर-स्टेट यात्री है. सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया जारी है. इसकी पुष्टि जिला चिकित्सा अधिकारी मीरा बघेल ने की है.

इस तरह अकेले रायपुर में कोरोना की संख्या बढ़कर 810 पहुंच गई है, जिसमें से 344 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 463 एक्टिव मरीज है. जिले में अब तक 3 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.