Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले के अमेठी खुर्द गांव में एक चायवाले के घर हुई छापेमारी ने सबको चौंका दिया। चाय बेचने वाले संतोष प्रसाद के दो बेटों अभिषेक कुमार और आदित्य कुमार के घर से पुलिस ने करोड़ों रुपये नकद,सोने-चांदी के गहने और ढेरों बैंक दस्तावेज बरामद किए। इस खुलासे ने गांव वालों को ही नहीं, अधिकारियों को भी हैरान कर दिया है।

75 पासबुक समेत बरामद हुए ये सामान

पुलिस की छापेमारी में जो सामान मिला, उसमें शामिल है नकद 1 करोड़ 5 लाख रुपये, 344 ग्राम सोने के गहने, 1 किलो 750 ग्राम चांदी के गहने, 85 एटीएम कार्ड, 75 बैंक पासबुक, 28 चेकबुक, दो आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक पासपोर्ट, दो गाड़ी के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC), एक ड्राइविंग लाइसेंस, तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और एक कार बरामद किया है। इन सभी सामानों को पुलिस ने एक बड़े ट्रंक (बक्सा) में छुपा कर रखा हुआ पाया।

जानें कैसे हुआ खुलासा?

पुलिस को जानकारी मिली थी कि थावे प्रखंड के अमेठी खुर्द गांव में एक घर में भारी मात्रा में नकदी और अवैध सामान छिपाया गया है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा और जब दरवाजे खोले गए, तो ट्रंक में नोटों की गड्डियां और कीमती गहने मिले। इतनी ज्यादा रकम देखकर गिनने के लिए दो नोट गिनने की मशीनें मंगानी पड़ीं।

साइबर अपराधी निकले दोनों भाई

पुलिस जांच में सामने आया कि अभिषेक और आदित्य असल में साइबर क्राइम के बड़े नेटवर्क से जुड़े हुए थे। वे चाय की दुकान की आड़ में बैंक खातों की जानकारी जुटाते थे और फिर उन्हें ऑनलाइन सट्टा खेलने वालों को बेचते थे। इसके लिए उन्होंने कुछ बैंक कर्मचारियों से भी सांठगांठ कर रखी थी, जिन्हें ये लोग कमीशन के तौर पर पैसे देते थे।

बैंक खातों की जानकारी टेलीग्राम जैसे ऐप्स और सोशल मीडिया के जरिए बेंगलुरु और रांची जैसे शहरों में बैठे ऑनलाइन सट्टेबाजों तक पहुंचाई जाती थी। इसके बदले में उन्हें मोटी रकम मिलती थी।

पुलिस ने दोनों भाई को भेजा जेल

पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अब इस मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है। जैसे ही गांव वालों को पता चला कि एक मामूली चाय की दुकान चलाने वाले के घर से करोड़ों की बरामदगी हुई है, तो पहले किसी को यकीन नहीं हुआ। लेकिन जैसे-जैसे मामले में नए खुलासे होते जा रहे हैं, गांव वाले भी दंग हैं।

ये भी पढ़ें- दीपावली पर दंगा! नालंदा में पटाखे की चिंगारी से भड़की सांप्रदायिक आग, जमकर पथराव, आधा दर्जन लोग घायल