चंदौली. यूपी के चंदौली में आकाशीय बिजली गिरने से 85 भेड़ों की दर्दनाक मौत हो गई. जबिक दो दर्जन से भी ज्यादा भेड़ें घायल हैं. सूचना देने के बावजूद भी पशु चिकित्सक मौके पर नहीं पहुंचे. इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को संज्ञान में लिया है. साथ ही प्रति भेड़ 4 हजार रूपए की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया है. इसके अलावा पीड़ितों को हर संभव मदद तत्काल देने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें: Big News : राजधनी के एयरपोर्ट पर एक करोड़ का पकड़ाया सोना, ऐसे छिपाकर ले जा रहे थे दो यात्री

दरअसल पूरी घटना अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंजबसनी गांव की है. यहां के रहने वाले राम अवध और रामजन्म करीब 250 भेड़ों को लेकर चराने के लिए निकले थे. इसी बीच अचानक बिजली कड़कने लगी तो राम अवध भेड़ों के साथ एक पेड़ के नीचे चले गए. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 85 भेड़ की मौके पर ही मौत हो गई. गनीमत ये रही कि पशुपालक रामअवध और रामजन्म बाल-बाल बच गए.

इसे भी पढ़ें: इटावा लायन सफारी में शावकों की मौत पर अखिलेश यादव ने खड़े किए सवाल, लगाए ये आरोप

पशुपालकों का कहना है कि घटना के बाद पशु चिकित्सक को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने ने फोन नहीं उठाया. इस कुदरती कहर से लगभग तीन लाख का नुकसान हुआ है. दूसरी तरफ पीड़ित किसान के सामने अब परिवार के भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गई है. सूचना मिलने के बाद एसडीएम ने मौके का मुआयना किया और क्षेत्रीय लेखपाल को नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें: काशी में क्रूज और वाटर टैक्सी चलाने का नाविकों ने किया विरोध, अखिलेश यादव बोले- चुनाव में भाजपा को नहीं देंगे नदी पार करने

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक