वाराणसी. काशी में क्रूज और वाटर टैक्सी चलाने का नाविकों ने जमकर विरोध किया. काशी के नाविकों ने एक हफ्ते में दो बार अपनी नावों को नहीं चलाकर जिला प्रशासन और सरकार को चेतावनी दी. मंगलवार को नाविकों ने क्रूज का भी संचालन नहीं होने दिया. अपनी नावों को क्रूज के चारों तरफ लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. इसे लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है.

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि काशी में मछुआ-निषाद-कश्यप समाज के लोगों ने अपनी परम्परागत आजीविका पर भाजपा सरकार द्वारा हमला करने के विरोध में ‘नाव-घेरा’ बनाकर क्रूज़ का मार्ग रोका और सीधा-सीधा ये संदेश दे दिया कि अगले चुनाव में ये समुदाय भाजपा को नदी पार नहीं करने देगा. 

इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव फिर हुए हमलावर, कहा- भाजपा राज में यूपी में विकास का विनाश ही होता रहा

बता दें कि तीन दिन पहले नाविकों ने पूरे दिन नाव नहीं चलाई और विरोध जताया. मंगलवार को एक बार फिर नाव बंद रखी और रविदास घाट से चलने वाले तीनों क्रूजों का संचालन भी रोक दिया. नाविकों ने क्रूज के चारों तरफ अपनी नावों का घेरा बना दिया. इससे क्रूजों का संचालन भी नहीं हो सका. पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर नाविकों ने देर शाम धरना समाप्त किया. 

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक