रायपुर. प्रशासनिक दृष्टिकोण 86 उप निरीक्षकों का पीएचक्यू ने प्रमोशन आदेश जारी कर दिया है. राज्य के 86 उप निरीक्षकों को निरीक्षक के पद पर नवीन पदस्थापना मिली है. जारी किये गए आदेश के अनुसार भारद्वाज सिंह को सरगुजा से बलरामपुर, लक्ष्ण भगत को बिलासपुर से नारायणपुर, पन्नालाल नाग को बीजापुर से रायपुर, सैफुल्लाह सिद्दीकी को रायपुर से बलरामपुर, गगन वाजपेयी को सुकमा से धमतरी, श्रद्धा पाठक को नया रायपुर से धमतरी, विवेक वीके को बस्तर से महासमुंद, चंद्रशेखर बारीक को कोरबा से बीजापुर
मोरध्वज देशमुख को बलरामपुर से कांकेर में निरीक्षक के रूप में नवीन पदस्थापना मिली है.

साथ ही राकेश कुमार चौबे को कबीरधाम से बलरामपुर, अशोक कुमार वैष्णव को रायपुर से रायपुर, चंद्रशेखर श्रीवास को रायपुर से बस्तर, राजेश लकड़ा को राजनांदगांव से कबीरधाम, किशोर कुमार चंद्राकर को बलौदाबाजार से सुकमा, दीपेश जायसवाल को नारायणपुर से महासमुंद, मनीष शर्मा को राजनांदगांव से बालौद, आशीष कुमार यादव को दुर्ग से सुकमा, अरूण कुमार साहू को बस्तर से राजनांदगांव, सूर्यकांत भारद्वाज को रायपुर से महासमुंद, तेजकुमार यादव को दंतेवाड़ा से बस्तर, सईद अख्तर को बस्तर से बालोद, कुमार गौरव साहू को रायपुर से बालोद में पदस्थ किया गया है.

इसके साथ ही भावेश कुमार गौतम को राजनांदगांव से धमतरी, मनीषचंद्र नागर को मुंगेली से बीजापुर, वीणा यादव रायपुर से महासमुंद, चंद्रदेव वर्मा को रायपुर से बीजापुर, भीमसेन यादव को कांकेर से कोंडागांव, भानुप्रताप साव को कांकेर से बस्तर, प्रदीप कुमार जायसवाल को रायगढ़ से बीजापुर, कौशलेश कुमार देवांगन को नारायणपुर से बस्तर, दिनेश कुमार चंद्राकर को दंतेवाड़ा से बीजापुर, कुमार विवेक पाटकर को बस्तर से कबीरधाम, वीरेंद्र कुमार चंद्रा को रायगढ़ से बीजापुर, लखनलाल पटेल को बस्तर से गरियाबंद, शरद कुमार ताम्रकार सुकमा से महासमुंद तबादला कर दिया गया है.

साथ ही साथ सुखनंदन पटेल को कोंडागांव से राजनांदगांव, राजेश साहू को गरियाबंद से बीजापुर, मल्लिका बनर्जी से राजनांदगांव से कांकेर, धनंजय सिन्हा को बेमेतरा से बस्तर, सूरेश कुमार सोनी को नरायाणपुर से राजनांदगांव, कमलकिशोर महतो को कांकेर से राजनादंगांव, दीपा केवट को कोरबा से बलरामपुर, कृष्ण कुमार को दंतेवाड़ा से गरियाबंद, रूद्राक्ष बाघमार को बस्तर से कोंडागांव, पीला दाऊ चंद्रा को राजनांदगांव से कांकेर, कपिल देव चंद्रा बीजापुर से कबीरधाम, अर्चना बंछोर को बस्तर से कोंडागांव, राजेंद्र प्रसाद गेंदले को महासमुंद से सुकमा, चंद्रकांत कोसरिया को बलौदाबाजार से सुकमा में नवीन पदस्थापना मिली है.

साथ ही शैलेन्द्र कुमार नाग सुकमा से सुकमा , कृष्ण चंद्र मोहले को कांकेर से राजनांदगांव, दुर्गा किरण पटेल को बिलासपुर से धमतरी, सुरेंद्र कुमार बघेल को बिलासपुर से बस्तर, सुषमा वर्मा को कांकेर से राजनांदगांव, रोहित कुमार बंजारे बस्तर से कोंडागांव, ममता कहरा को रायपुर से रायपुर, जितेंद्र कोसले को राजनांदगांव से कबीरधाम, विकास कुमार बघेल को बीजापुर से गरियाबंद, राकेश कुमार मन्नाडे को बस्तर से बस्तर, शिवशंकर गेंदले को दुर्ग से बस्तर, टामेश्वर चौहान को कोंडागांव से बस्तर, रविंद्र कुमार मंडावी को बिलासपुर से कांकेर, कुमार साय ठाकुर बलरामपुर से कोरिया, घसिया राम राठिया को जीआरपी रायपुर से जीआरपी रायपुर, स्तानिसलास एक्का को सूरजपूर से बिलासपुर, रामलाल मरावी को जिला बलौदाबाजार से कोरबा में पदस्थ किया गया है.

इसके साथ ही तुलसीराम सिदार को बलौदाबाजार से रायगढ़, विमला पठारे को गैर जिला बल दुर्ग से गैर जिला बल दुर्ग, सुनील खेस को दंतेवाड़ा से कोण्डागांव, प्रशांत नाग को नारायणपुर से बस्तर, नोकुल राम ठाकुर को रायपुर से धमतरी, जयसिंह धुर्वे को रायगढ़ सेे बलरामपुर, फर्दीनंद कुजूर को रायगढ़ से कबीरधाम, सुखीराम सूर्यकार को राजनांदगांव से दुर्ग, जीवराखन लाल ध्रुव को रायपुर से रायपुर, फगनुराम भोई को रायपुर से रायपुर, संतोष ठाकुर को रायपुर से रायपुर, सुरेन्द्र सिंह पनभोई को सुकमा से सुकमा, परबा राम तिर्की को बीजापुर से बीजापुर, सलीम खाखा को दंतेवाड़ा से दंतेवाड़ा, संजय खेस को सुकमा से सुकमा, भोगराम ध्रुव को कांकेर से कांकेर, चक्रधर बाघ को बस्तर से बस्तर, संजय उर्सा नारायणपुर से नारायणपुर, सोन सिंह सोढ़ी को दंतेवाड़ा से दंतेवाड़ा, रविशंकर ध्रुव को कोण्डागांव से कोण्डागांव भेजा गया है.