कर्ण मिश्रा/हेमंत शर्मा, ग्वालियर/इंदौर। ग्वालियर और इंदौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी है। दोनों ही मामलों में कुल 840 ग्राम MDMA ड्रग्स जब्त किया गया है। जब्त ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 89 लाख रुपए है। मामले में एक महिला तस्कर सहित 9 को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तस्करों के निशाने पर युवा और छात्र-छात्राएं होते थे। तस्कर यूपी के झांसी से ड्रग्स खरीदकर लाते थे। इसके बाद शहर में सप्लाई करते थे। दोनों जिलों की पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।
ग्वालियर पुलिस ने MDMA ड्रग की खेप बरामद (Gwalior Police recovered a consignment of MDMA drug) की है। मुरार पुलिस ने कार्रवाई में 720 ग्राम MDMA ड्रग्स के साथ एक महिला सहित 7 तस्करों को गिरफ्तार किया है। ग्वालियर में पुलिस ने पहली बार एमडीएमए ड्रग्स जब्त किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 76 लाख से ज्यादा कीमत है। वहीं आरोपियों के पास से 2 देसी कट्टा और 6 जिंदा कारतूस जब्त किया है। वहीं ड्रग रैकेट का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इसकी तलाश की जा रही है।
इस तरह आरोपियों तक पहुंची पुलिस
तस्कर झांसी चिरगांव से एमडीएमए ड्रग को लाकर शहर में युवाओं और छात्र छात्राओं को बेचा करते थे। पकड़े गए तस्करों में ग्वालियर भिंड और दतिया के रहने वाले आरोपी शामिल है। वहीं ड्रग्स तस्करी का मुख्य आरोपी झांसी का रहने वाला बताया गया है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।ग्वालियर की मुरार थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध मादक पदार्थ बेचने की फिराक में गौशाला रोड लाल टिपारा पर मोटरसाइकिल लिए खड़े हैं। सूचना की तस्दीक करते हुए एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई और मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी। मौके पर कुछ संदिग्ध लोग बाइक लिए खड़े मिले। जैसे ही पुलिस ने उनकी घेराबंदी करने की कोशिश की तो वह पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने भाग रहे सात संदिग्ध लोगों को धर दबोचा। पकड़े गए संदिग्धों में 6 पुरुष और 1 महिला है। पूछताछ करने पर एक महिला और चार पुरुष की पहचान दतिया इसके अलावा एक भिंड और एक ग्वालियर का निवासी होना बताया। जब पुलिस ने संदिग्धों की तलाशी ली तो महिला सहित सभी से एक सफेद रंग की थैली मिली, जिसमें एमडीएमए ड्रग्स था। साथ ही उनके पास से 315 बोर का एक देसी कट्टा और 32 बोर का एक देसी कट्टा समेत जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
लोकल तस्कर करते थे सहयोग
पकड़े गए सातों तस्करों से पुलिस टीम ने लगभग 76 लाख कीमत का कुल 720 ग्राम एमडीएमए ड्रग और अवैध हथियार बरामद किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के झांसी अंतर्गत चिरगांव से एमडीएमए ड्रग माफिया से इसे खरीद कर शहर में लाते थेष। लोकल तस्करों के सहयोग से युवाओं कॉलेज छात्र छात्राओं को टारगेट किया जाता था। इस नशे के कारोबार को अंजाम दिया जाता था। फिलहाल मुरार थाना पुलिस ने पकड़े गए ड्रग तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है साथ ही ड्रग तस्करी के इस रैकेट के मुख्य आरोपी जोकि झांसी का रहने वाला बताया गया है उसकी तलाश शुरू कर दी है।
इंदौर में 13 लाख रुपए के ड्रग्स के साथ दो गिरफ्तार
इधर इंदौर इंदौर क्राइम ब्रांच ने 13 लाख रुपए एमडी ड्रग्स के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार (Two smugglers arrested with Rs 13 lakh MD drugs) किया। एमडी ड्रग्स तस्करी करने वाले शाहिद और जुबेर शातिर आदतन अपराधी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 130 ग्राम एमडी ड्रग्स 1 दोपहिया वाहन, मोबाइल और नगदी जब्त किया। आरोपी शाहिद पर दो बार हत्या के प्रयास, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, चोरी, जान से मरने की धमकी, मारपीट जैसे 10 गंभीर अपराध है दर्ज़ है। आरोपी जुबेर के पर हत्या के प्रयास, मारपीट जैसे गंभीर अपराध दर्ज़ है। दोनो आरोपियों पर क्राइम ब्रांच थाने में NDPS ACT के तहत मामला दर्ज किया गया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों से इंदौर क्राइम ब्रांच कड़ाई से पूछताछ में जुटी हुई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक