CG CRIME: शिवम मिश्रा, रायपुर. शेयर मार्केट में ज्यादा मुनाफा की लालच रखने का खामियाजा हमेशा नुकसान से ही चुकाना पड़ता है. राजधानी रायपुर में बीते कुछ दिनों से ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी के द्वारा पैसा दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने का मामला बढ़ रहा है. वही राजधानी के कोतवाली थाना में स्टाक एक्सचेंज ट्रेडिंग कंपनी में पैसे लगाकर मुनाफे का लालच देकर आरडीए के सेवानिवृत्त कर्मचारी से 89 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि, आरोपी ने पीड़ित को ट्रेडिंग कंपनी से कम समय में ज्यादा रकम जमा कराने का झांसा दिया. बदले में अधिक मुनाफा कमाने की बात कह कर अपने जाल में फंसाया. पीड़ित ने लगभग 15 बार में चेक के माध्यम से 89 लाख रुपये जमा किए. पीड़ित आरडीए के रिटायर्ड कर्मचारी रविशंकर दीक्षित की रिपोर्ट पर आरोपी दयानिधि के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था.

वहीं प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया. टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी के मोबाइल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही जिन खातों में प्रार्थी द्वारा रकम स्थानांतरित किए गए थे, उन खातों के संबंध में भी संबंधित बैंकों से दस्तावेज व जानकारी प्राप्त कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी. इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी को कोलकाता में लोकेट किया गया. जिस पर एसीसीयू और थाना कोतवाली की संयुक्त टीम को कोलकाता रवाना किया गया. टीम के सदस्यों द्वारा कोलकाता पहुंचकर लगातार कैम्प करते हुए आरोपी की पड़ताल कर आरोपी दयानिधि पति को गिरफ्तार किया गया.

आरोपी दयानिधि पति से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने ठगी करने की बात कबूल ली. आरोपी के कब्जे से घटना से संबंधित 3 नग मोबाइल फोन, आधार कार्ड और पेन कार्ड जब्त कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई. आरोपी दयानिधि के खिलाफ ठगी के मामले में नागपुर के थाना अंजनी में भी धारा 420 का अपराध पंजीबद्ध है.

फर्जी मेल दिखाकर फैलाया जाल

प्रार्थी को एक इंटरनेशनल शेयर कंपनी के नाम से फर्जी पेमेंट स्लिप और फर्जी मेल भेजकर कुल मुनाफा सहित 6 करोड़ रुपये कमाने का झांसा देते हुए रकम की मांग की. इसके बाद प्रार्थी ने पांच लाख रुपये और दे दिए. पुलिस ने जब इसकी पड़ताल की तो पता चला कि कंपनी भी फर्जी है और मेल भी.

महाराष्ट्र में 40 लाख की ठगी

जानकारी के अनुसार, आरोपी देश भर में घूम-घूमकर लोगों को अपने झांसे में लेते हुए शेयर मार्केट में पैसा लगाकर मुनाफा कमाने का लालच देकर लोगों से ठगी करता था. इसका कोई स्थायी ठिकाना नहीं था. आरोपी दयानिधि पति के खिलाफ ठगी के मामले में महाराष्ट्र नागपुर के थाना अंजनी में अपराध दर्ज है. इसके अतिरिक्त आरोपी नागपुर महाराष्ट्र के बस डिपो में कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी अपना शिकार बनाते हुए अलग-अलग व्यक्तियों से लगभग 40 लाख रुपये की ठगी के साथ ही मुंबई में भी कई व्यक्तियों से लाखों रुपये ठगा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक