सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच एक अच्छी खबर आई है. भिलाई निवासी 89 वर्षीय बुजुर्ग के कोरोना को मात देते हुए फिर से भलेचंगे होकर दूसरो को राह दिखाई है. बुजुर्ग को शनिवार को एम्स, रायपुर से डिस्चार्ज कर दिया गया है. कोरोना को मात देने वाले ये प्रदेश में सबसे उम्रदराज व्यक्ति हैं.

एम्स की ओर से जारी बयान में बताया गया कि 89 वर्षीय बुजुर्ग को 29 जून को कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद 2 जुलाई को अस्पताल में भर्ती किया गया था. इसके बाद अस्पताल के एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही थी, और उन्हें आईसीएमआर के प्रोटोकाल के तहत दवाई दी जा रही थी.

शुरुआती दौर में ही उनमें सुधार नजर आने लगे और 8 जुलाई को दूसरे कोरोना टेस्ट में निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज करने की प्रक्रिया पूरी की गई. कोरोना को मात देने के बाद उत्साह से भरे बुजुर्ग ने कोविड-19 वार्ड के तमाम स्टॉफ का धन्यवाद अदा किया.