नई दिल्ली. कनॉट प्लेस में बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर चोरों हाथ साफ कर दिया. चोर एटीएम में रखे 10.90 लाख रुपये में से 9.34 लाख रुपये चोरी कर ले गए. यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में दो चोर दिखाई दे रहे हैं. पुलिस चोरों यहां लगे की तलाश कर रही है.

पुलिस ने बताया कि कनॉट प्लेस मिडिल सर्कल में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की इस ब्रांच के मैनेजर और सहायक रही है महाप्रबंधक विशाल ने उन्होंने बताया है कि 3 जून की शाम 5:55 बजे उनकी ब्रांच के कर्मचारी श्रुति त्यागी और दीपांशु ने एटीएम में 10 लाख 80 हजार 500 रुपये डाले थे. अगले दिन रविवार को बैंक बंद था. 5 जून की दोपहर करीब 1:15 बजे ब्रांच के कर्मचारी मोनिषा और स्तुति ने देखा कि एटीएम बाई ओर से खुली हुई थी. मशीन के किनारों से छेड़छाड़ की गई थी. मशीन खोलकर देखा तो उसमें चार कैसेट और उनमें रखे कैश गायब थे. केवल 1500 रुपये वाला रिजेक्ट कैसेट सीसीटीवी कैमरे में मौजूद था . दो चोर दिखाई दे रहे हैं, पुलिस चोरों के उच्च अधिकारियों को दी.