इमरान खान, खंडवा। खंडवा शहर में नशीली दवाओं की तस्करी (Drug smuggling in Khandwa) के मामले में कार्रवाई करते हुए अबतक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है। पुलिस ने शनिवार को दो आरोपियों को महाराष्ट्र के अमरावती से गिरफ्तार किया है। ये लोग लंबे समय से खंडवा शहर में नशीली दवाइयों की तस्करी कर रहे थे। महाराष्ट्र से बुरहानपुर के रास्ते खंडवा में लाकर नशीली दवाइयों को ऊंचे दाम पर बेचते थे।
आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लोग बुरहानपुर के रास्ते महाराष्ट्र से ये नशीली दवाइयों की खेप लेकर आते थे। इसके बाद खंडवा शहर में ऊंचे दामों पर इन दवाओं को बेच देते थे। वह भी बिना डॉक्टर की पर्चे के। शहर से लेकर अमरावती के व्यापारियों के बीच एमआर के तार जुड़े हुए है। सभी एक-दूसरे की मदद से नशे की गोलियों की सप्लाई कर रहे थे। एक को पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया था। दूसरे की तलाश में टीम अमरावती गई हुई थी। पुलिस ने कपिल नामक दूसरे आरोपी को भी अमरावती से गिरफ्तार कर लिया है। इस तरह इस पूरे मामले में 9 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। जिसमें से मेडिकल संचालक एमआर जैसे लोग इस गोरखधंधे में शामिल है।
सिटी एसपी पूनमचंद यादव ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग शहर में नशीली दवाई सप्लाई का काम कर रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पदम नगर थाना और मोघट पुलिस ने अलग-अलग कारवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसने पूछताछ में बताया गया कि यह नशीली दवाई महाराष्ट्र से लाते थे, और खंडवा में ऊंचे दामों पर बेचते थे। पुलिस ने इसमें आज दो आरोपियों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। ये लोग शहर में युवाओं को बिना डॉक्टर के पर्चे पर नशे की गोलियां बेच रहे थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक