हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर पुलिस ने IPS की तैयारी करने वाले एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो क्रिप्टो करेंसी (crypto currency) में निवेश का झांसा देकर लंबे समय से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे। पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड समेत 4 लागों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने कई लोगों से अबतक लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर चुके हैं। वहीं ठगी के रकम से महंगी बाइकें, iphone और ज्वेलरी खरीदी। सभी आरोपी इंदौर के आईपीएस एकेडमी में पढ़ते हैं।  सभी आरोपी ग्वालियर टीकमगढ़ और इंदौर के रहने वाले हैं।

रुद्राक्ष हॉस्पिटल के डॉक्टर और नर्स सहित 7 लोगों पर FIR दर्जः डिलीवरी के दौरान लापरवाही के कारण गर्भस्थ शिशु की हो गई थी मौत, महिला की मुश्किल से बची थी जान

इंदौर शहर के आईपीएस एकेडमी में पढ़ने वाले पीयूष, मयंक, आर्यन  नितिन साहू (मास्टरमाइंड) ने साथ मिलकर अपनों के लिए एक ऐसा धोखाधड़ी का प्लान बनाया, जिसमें कई लोग उलझ कर इन्हें लाखों रुपए दे बैठे। इनके धोखाधड़ी का शिकार हुआ एक युवक जब पुलिस के पास पहुंचा तो इस पूरी साजिश का खुलासा हुआ।

The Burning Car Video:‘महाकाल’ के दर्शन कर लौट रहे प्रॉपर्टी डीलर की कार आगरा-मुम्बई नेशनल हाइवे पर ‘द बर्निंग कार’ बनी, कारोबारी ने इस तरह बचाई अपनी जान

इत तरह लोगों को झांसे में लेते थे

दरअसल यह चारों छात्र आईपीएस एकेडमी के स्टूडेंट हैं। इन्होंने अपनी अय्याशी के लिए इंस्टाग्राम पर एक लाख से ज्यादा पेड़ फल और खरीदे और तेरे रोने क्रिप्टो करेंसी के नाम पर इन्वेस्ट करने के लिए सभी लोगों को मैसेज भेजना शुरू कर दिया। इन चारों ने लोगों को 4 हज़र क्रिप्टो करेंसी में लगाकर 4 गुना फायदा देने का आश्वासन दिया। इनके जाल में फंसे एक युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

करेंट लगने से एक मजदूर की मौत, एक गंभीरः खंभे पर चिपके शव को क्रेन से नीचे उतारा, MPEB और ठेकेदार की गंभीर लापरवाही

अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है

जांच अधिकारी ने बताया कि चारों आरोपियों ने कई लोगों से पैसे ट्रांसफर करा कर उनके अकाउंट को ब्लॉक कर दिया। एक युवक ने पुलिस को शिकायत की थी। इसके बाद चारों को गिरफ्तार कर लिया है। चारों के पास से धोखाधड़ी कर जमा की गई। रकम से खरीदी गई महंगी बाइकें भी बरामद की गई है। फिलहाल आजाद नगर पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

देवरी चप्पल कांड के बाद अब थप्पड़ कांडः महिला शिक्षक ने बाबू को जड़ा थप्पड़, सीएम राइज स्कूल का मामला, वीडियो वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus