कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में डिलीवरी के दौरान लापरवाही बरतने के कारण रुद्राक्ष हॉस्पिटल के डॉक्टर और नर्स सहित 7 लोगों पर FIR दर्ज की गई है। डिलीवरी के दौरान लापरवाही के कारण गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई थी। वहीं महिला की मुश्किल से जान बची थी। ग्वालियर CMHO की जांच रिपोर्ट पर मुरार पुलिस ने रुद्राक्ष हॉस्पिटल के डॉक्टर, नर्स सहित 7 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। डॉक्टर अनीता श्रीवास्तव, डॉक्टर ज्योतिष्ना सिंह राजावत, डॉक्टर मनप्रीत कौर, डॉक्टर संजीव शर्मा के साथ ही पुष्पलता, प्रभा और मीना के खिलाफ मुरार पुलिस ने FIR दर्ज किया है। FIR दर्ज करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

The Burning Car Video:‘महाकाल’ के दर्शन कर लौट रहे प्रॉपर्टी डीलर की कार आगरा-मुम्बई नेशनल हाइवे पर ‘द बर्निंग कार’ बनी, कारोबारी ने इस तरह बचाई अपनी जान

दरअसल पूरा मामला बीती 20 नवंबर 2021 का है। मुरार थाना क्षेत्र के रुद्राक्ष हॉस्पिटल में डिलीवरी के लिए प्राची नाम की गर्भवती को भर्ती कराया गया था। आधी रात में महिला को दर्द होने पर जब गायनिक डॉक्टर नहीं पहुंची तो नर्स ने सामान्य डिलीवरी कराने की कोशिश की तो महिला के पेट के पहली बच्ची के जन्म के दौरान लगाए गए टांके खुल गए। इस कारण अधिक खून बह जाने से शिशु की मौत हो गई थी।

मदरसों पर एमपी की सियासत गर्मः बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा बोले- अवैध मदरसों को तोड़ा जाएगा, कांग्रेस ने दी ये प्रतिक्रिया

महिला को दूसरे निजी अस्पताल में रेफर कर एक माह के इलाज के बाद बमुश्किल बचाया जा सका था। इस गंभीर लापरवाही पर गर्भवती के पति जितेंद्र शर्मा ने पुलिस और स्वास्थ विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत की थी। सीएमएचओ की जांच में यह तथ्य भी स्पष्ट हुआ कि अस्पताल संचालक डॉ.संजीव मेडिकल छात्र थे और अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर आयुर्वेदिक चिकित्सक थे। अस्पताल में तैनात नर्सिंग स्टाफ भी अपात्र था। इसे लापरवाही मानते हुए तत्काल सीएमएचओ ने इसकी शिकायत थाने में की। वही पुलिस ने शिकायती रिपोर्ट पर 4 डॉक्टर डॉ.अनीता श्रीवास्तव, डॉ.ज्योतिष्ना सिंह राजावत, डॉ.मनप्रीत कौर, डॉ.संजीव शर्मा और तीन नर्स पुष्पलता, प्रभा और मीना सहित 7 के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

देवरी चप्पल कांड के बाद अब थप्पड़ कांडः महिला शिक्षक ने बाबू को जड़ा थप्पड़, सीएम राइज स्कूल का मामला, वीडियो वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus