अमृतांशी जोशी, भोपाल। एक बार फिर से मदरसों पर एमपी की सियासत गर्म (MP politics hot on madrasas) हो गई है। मदरसों पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा (BJP MLA Rameshwar Sharma) ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रदेश में चल रहे अवैध मदरसों को तोड़ा जाएगा। सरकार के सर्वे में पाए जाने वाले अवैध मदरसों पर कार्रवाई होगी। इन मदरसों में देश विरोधी गतिविधियां चल रही है। वहीं अवैध मदरसों पर कार्रवाई पर कांग्रेस ने हमला बोला है। कांग्रेस नेता पीसी शर्मा (Congress leader PC Sharma) ने कहा कि प्रदेश में बाढ़ नुक़सान का सर्वे हुआ नहीं हैं। सरकार ने अभी तरक किसी भी पीड़ित को मुआवज़ा नहीं दिया है। ये लोग केवल धर्म और जाति पर बात करके सुर्ख़ीयों में आना चाहते हैं।

The Burning Car Video:‘महाकाल’ के दर्शन कर लौट रहे प्रॉपर्टी डीलर की कार आगरा-मुम्बई नेशनल हाइवे पर ‘द बर्निंग कार’ बनी, कारोबारी ने इस तरह बचाई अपनी जान

अवैध मदरसों पर विधायक रामेश्वर शर्मा शनिवार को एक बार फिर से बड़ा बयान देते हुए कहा कि चल रहे मदरसों से हमें कोई एलर्जी नहीं है। सरकार पूरी तरह शिक्षा को बढ़ावा देना चाहती है। जिन मदरसों में देश विरोधी गतिविधियां संचालित होती है। या फिर ऐसे मदरसे हैं जहाँ पर ISI और तालिबानी गतिविधियां भी देखने को मिलती है। उन अवैध मदरसों को तोड़ा जाएगा। कई मदरसों में भारत भक्ति की जगह भारत विरोधी मानसिकता है। ऐसे मदरसे जल्द ही सर्वे में आएंगे और सीधे तोड़े भी जाएंगे।

सियासत: MP के मदरसों में भी अनिवार्य हो सकता है राष्ट्रगान, गृह मंत्री ने दिए संकेत, इधर कांग्रेस बोली- मदरसों के साथ कॉन्वेंट स्कूलों में भी हो जन-गण-मन…

वहीं विधायक रामेश्वर शर्मा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बाढ़ नुक़सान का सर्वे हुआ नहीं हैं। सरकार ने अभी तरक किसी भी पीड़ित को मुआवज़ा नहीं दिया है। बीजेपी युवा मोर्चा का एक नेता पाकिस्तानी एजेंसी के साथ काम करता था। ये केवल धर्म और जाति पर बात करके सुर्ख़ीयों में आना चाहते हैं। पहले ये अपने लोगों को चिन्हित करें फिर कोई सर्वे करें।

मेयर मालती राय से MLA कृष्णा गौर बेहद नाराज: MIC में पार्षदों को जगह नहीं मिलने पर जताई नाराजगी, CM और प्रदेश अध्यक्ष से हुई चर्चा

पीसी शर्मा ने कहा कि इनके मंत्रियों की कोई सुन नहीं रहा है। न फ़ोन उठा रहा है। सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे है। वहीं पार्षद आपस में झगड़ रहे हैं। ये लोग इन सब चीज़ों से ध्यान भटकाने के लिए ये ऐसे बयान देते हैं। पहले ये अपने लोगों को चिन्हित करें फिर कोई सर्वे करें।

सिंधिया खेमे के मंत्री ब्यूरोक्रेट्स से नाराज: मंत्री सिसोदिया ने चीफ सेक्रेटरी को बताया निरंकुश, मंत्री बृजेन्द्र ने नियुक्ति पर जताई आपत्ति, कलेक्टर-एसपी पर मनमानी का आरोप

संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर भी अवैध मदरसों को बंद करने का कर चुकी हैं एेलान

संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर (Culture Minister Usha Thakur) ने भी अवैध मदरसों को बंद करने की बात कही थी। ठाकर ने कहा था कि राज्य सरकार को विभिन्न माध्यमों से जानकारी मिली है कि प्रदेश में कागजों पर मदरसे चल रहे हैं। कुछ मदरसे ऐसे भी हैं, जिनमें एक कमरे में टेबल और बोर्ड लगाकर संचालन किया जा रहा है। हाल में ही बाल आयोग ने सार्वजनिक रूप से जानकारी साझा करते हुए भी इस संबंध में बताया है। इस तरह के फर्जी और कागजों में चलने वाले मदरसों पर कार्रवाई की जाएगी।

देवरी चप्पल कांड के बाद अब थप्पड़ कांडः महिला शिक्षक ने बाबू को जड़ा थप्पड़, सीएम राइज स्कूल का मामला, वीडियो वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus