राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। उत्तर प्रदेश के बाद मध्यप्रदेश के भी मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य हो सकता है। गृह मंत्री और सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने इसके संकेत दिए हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा कि देश का राष्ट्रगान है राष्ट्रगान सब जगह अनिवार्य होना चाहिए।

मदरसे में राष्ट्रगान की अनिवार्यता पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह विचारणीय बिंदु है, इस पर विचार किया जा सकता है। धार्मिक स्थल क्या सभी जगह राष्ट्रगान होना चाहिए। यह देश का स्वाभिमान है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के मदरसा में सभी छात्रों और शिक्षकों के लिए कक्षाएं शुरू करने से पहले राष्ट्रगान गाना अनिवार्य कर दिया है। यह आदेश 12 मई से लागू कर दिया गया है। यूपी के अल्पसंख्यक राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने यह आदेश पारित किया है। 24 मार्च को यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया था।

वहीं मदरसों में राष्ट्रगान कराने को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, मदरसे किसी भी प्रदेश के हों, हिंदुस्तान में है तो राष्ट्रगान गाना ही पड़ेगा, जो राष्ट्रगान का समर्थन नहीं कर सकता। वह राष्ट्र का सही नागरिक नहीं हो सकता।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि देश के शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रगान कराने को कहा जा रहा है। किसी को पाकिस्तान में तो नहीं कह रहे कि राष्ट्रगान कराओ, हम तो मध्य प्रदेश के अंदर, उत्तर प्रदेश के अंदर, देश के शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रगान कराने को कह रहे हैं। राष्ट्र की स्तुति हो, भारत माता की जय हो, तो क्या गलत है, होना ही चाहिए।

इधर बीजेपी नेताओं के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि
किस संस्था में क्या गाया जाए यह सरकार का विषय है। लागू करना न करना सरकार का विषय है। मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य करना हो तो सरकार लागू करे, कैबिनेट इस पर फैसला ले। ये रामेश्वर शर्मा का विषय नहीं है। साथ ही कांग्रेस ने यह भी मांग की कि सरकारी अनुदान प्राप्त सभी शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रगान होना चाहिए। मदरसों के साथ कॉन्वेंट स्कूलों में भी राष्ट्रगान हो। सरकार इस पर नीतिगत फैसला ले।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus