T20 World Cup 2024, Bismah Maroof: साल 2024 पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बेहद खास है. इस साल महिला और पुरुष दोनों को टी20 विश्व कप खेलना है. मेंस टीम 1 जून से होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों में जुटी है. वहीं महिला टीम भी वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी सीरीज के जरिए तैयारियां कर रही है. इस बीच स्टार क्रिकेटर और पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने बोर्ड को झटका दिया है. अक्टूबर में शुरू होने वाले वुमेंस टी20 वर्ल्ड से पहले अचानक उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया.

मारूफ की उम्र अभी 32 साल है. टी20 विश्व कप से पहले इस सीनियर खिलाड़ी का संन्यास लेना पाकिस्तान टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. ये वही बिस्माह हैं, जिन्होंने साल 2006 में पाकिस्तान के लिए वनडे डेब्यू किया था फिर 2009 में टी20 इंटरनेशनल का पहला मैच खेला. तब से लकर अब तक पिछले 18 साल से वो टीम के लिए लगातार रन बना रही थीं. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …

संन्यास पर क्या बोलीं बिस्माह मारूफ ?

बिस्माह मारूफ ने तीनों फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद कहा ‘मैं उस खेल को अलविदा कह रही हूं, जिससे मुझे सबसे ज्यादा प्यार है. ये बहुत ही शानदार जर्नी रही है. कई चुनौतियां, यादगार जीत वाले लम्हे हमने देखे. मैं अपनी फैमिली को थैंक्यू कहना चाहूंगी, जिन्होंने मेरा साथ दिया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी धन्यवाद दूंगी, जिन्होंने मौका दिया. बोर्ड का सहयोग मेरे लिए काफी मायने रखता है.’

12 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है

बिस्माह मारूफ ने पाकिस्तान टीम के लिए वनडे और टी20 मिलाकर कुल 12 विश्व कप खेले हैं. उन्होंने 2009, 2013, 2017 और 2022 का वनडे विश्व कप खेला, वहीं टी20 में 2009 से 2023 के बीच कुल 8 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया. वे 2020 और 2023 के टी20 विश्व कप में कप्तान भी रहीं. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …

बिस्माह मारूफ का क्रिकेट करियर

बिस्माह ने पाकिस्तान के लिए 136 वनडे में 29.55 के औसत से 3369 रन बनाए हैं, वहीं 140 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 27.55 के औसत से 2893 रन जोड़े हैं.

2020 से 2021 तक लंबा ब्रेक भी लिया था

साल 2020 में बिस्माह ने फिटनेस और निजी कारणों का हवाला देकर लंबा ब्रेक लिया था. फिर 2021 में बेटी के जन्म के बाद भी 12 महीने की छुट्टी पर थीं. वे 12 महीने की मैटरनिटी लीव (मातृत्व अवकाश) पाने वाली पाकिस्तान की पहली महिला क्रिकेटर भी बनी थीं.