PM Modi Talks Georgia Meloni: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने सबसे खास दोस्त इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी (Georgia Meloni) से टेलीफोन पर बात की है। उन्होंने इटली के मुक्ति दिवस (Italy Liberation Day) की शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने इटली में जी-7 शिखर सम्मेलन में भारत को बुलाने के लिए भी शुक्रिया अदा किया। दोनों नेताओं ने रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर अपनी बातें दोहराई। उन्होंने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी बातचीत की है।

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting: सतना, नोएडा से लेकर पूर्णिया तक EVM खराब, TMC का दावा- सेंट्रल फोर्सेस महिलाओं को वोटिंग से रोक रही

नरेंद्र मोदी को जॉर्जिया मेलोनी ने इस साल जून में इटली में जी7 शिखर सम्मेलन आउटरीच सत्र में भाग लेने के लिए बुलाया है।

जॉर्जिया मेलोनी के साथ हुई बातचीत की जानकारी पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया है। पीएम मोदी ने लिखा कि- प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से बात की और इटली को मुक्ति दिवस के लिए शुभकामनाएं दीं। जून में जी7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। जी7 में इंडिया में हुए जी20 के नतीजों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की. हमारी रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting: राहुल गांधी, ओम बिरला, हेमा मालिनी, शशि थरूर, भूपेश बघेल जैसे दिग्गजों की साख दांव पर, 5 केंद्रीय मंत्री, 2 पूर्व मुख्यमंत्री और 3 फिल्मी सितारे भी हैं

13 जून से 15 जून तक इटली में होगा G7 शिखर सम्मेलन

G7 शिखर सम्मेलन आउटरीच सेशन, 13 जून से 15 जून तक आयोजित किया जाएगा। पीएम मोदी और पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने इटली की अध्यक्षता में जी7 शिखर सम्मेलन में भारत की जी20 अध्यक्षता के अहम नतीजों को आगे बढ़ाने, विशेष रूप से ग्लोबल साउथ को बढ़ावा देने के तरीकों पर भी चर्चा की।

Lok Sabha Election Voting: 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग शुरू, पीएम मोदी ने 7 भाषाओं में ट्वीट कर की वोटिंग की अपील

दोनों की कमेस्ट्री की अक्सर होती है चर्चा

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी (Georgia Meloni) की कमेस्ट्री हमेशा राजनीति गलियारे में गॉशिप का केंदऱ बना रहता है। पिछले वर्ष संयुक्त अरब अमीरात में ‘वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट’ (COP-28 समिट) का आयोजन किया गया था। इस बैठक में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। इसी दौरान पीएम मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी ली थी। स तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में हैशटैग  #Melodi का इस्तेमाल किया था। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “COP-28 में अच्छे दोस्त”। इस सेल्फी में दोनों देश के पीएम मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। पीएम मेलोनी द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

BIG BREAKING: PM मोदी और राहुल गांधी को नोटिस, चुनाव आयोग बोला- जवाब दें नहीं तो परिणाम गंभीर होंगे