इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में रविवार रात एक ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई और तेज धमाके होने लगे, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पान के प्रयास में जुट गई। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने काे काेशिश जारी थी।

ASI की हत्या के बाद एक्शन में प्रशासन: अवैध खनन में लगे कई वाहनों को किया जब्त, रेत माफियाओं में मचा हड़कंप

जानकारी के मुताबिक, घटना शहर सुंदरम बेकरी के सामने की है। जहां स्थित ट्रांसफार्मर में अचानक तेज धमाका हुआ और आग की लपटें उठने लगी। ट्रांसफार्मर में आग इस तरह जल रही थी मानो जैसे पटाखे फट रहे हो। करीब 15 मिनट तक आग के साथ पटाखे फटते रहे। इस दौरान वहां मौजूद लोगों भगदड़ मच गई। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची। ट्रांसफार्मर में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। राहत की बात यह है कि अभी तक इस घटना में किसी प्रकार की कोई हानि की खबर सामने नहीं आई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H