पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली/शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में ASI की मौत के बाद अब सिंगरौली जिला प्रशासन में एक्शन मोड पर है। रविवार को कलेक्टर, एसपी और माइनिंग अधिकारियों ने अवैध रेत खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की है। प्रशासन की इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है। वहीं सीधी जिले में अवैध खनन में लगे वाहनों पर प्रशासन ने कार्रवाई की है।

दरअसल, कलेक्टर और एसपी सहित माइनिंग अधिकारियों ने अवैध रेत खनन और परिवहन करने वाले ठिकानों पर दबिश दी। प्रशासन ने मौके से 105 घन मीटर रेत, 10 डंपर, 1 जेसीबी और 3 ट्रैक्टर-ट्राॅली जब्त किया है। यह कारोबार कोतवाली थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा था। जब्त रेत की कीमत करीब 1 लाख 30 हजार रुपए आंकी गई है। फिलहाल, प्रशासन की टीम इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट हुई है। बता दें कि दो दिन पहले ही नकाबपोश बदमाशों ने रेत ठेकेदार के दफ्तर में घुसकर हमला किया था, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो थे। इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

बड़ी खबरः बेखौफ रेत माफिया ने एएसआई को कुचला, मौके पर ही मौत, इसके पहले पटवारी की हुई थी हत्या

सीधी में अवैध खनन से जुड़े वाहनों पर कार्रवाई

जिले की चुरहट तहसील में भी राजस्व और पुलिस विभाग ने अवैध रेत खनन में लगे वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चौकी पिपरांव और चौकी मोहनिया पर 4-5 मई को चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कई ऐसे वाहनों को जब्त किया है, जिनका प्रयोग अवैध खनन और परिवहन के लिए किया जा रहा था। राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने जिन वाहनों को पकड़ा है, उनमें वाहन क्रमांक – UP-64-BT-1904, MP-17-ZG-8002, MP-19-HA-4051, MP-19-ZF-5481, MP-19-HA-6774, MP-17-HH-4767, MP-17-HH-4679, MP-18-H-5433, MP-17-ZB-5558 शामिल है।

ASI को कुचलने वाले दो आरोपियों के मकान जमींदोज

गौरतलब है कि शहडोल के ब्यौहारी थाने में पदस्थ एएसआई महेंद्र बागरी शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे फरार वारंटी को पकड़ने बड़ौली गांव गए थे। उनके साथ दो अन्य पुलिसकर्मी भी थे। जब वे अस्थाई रूप से बने हेलीपैड के पास पहुंचे तो सामने से रेत का अवैध परिवहन कर रहा ट्रैक्टर मिल गया। एएसआई ने रोकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने ट्रैक्टर नहीं रोका। वह चलते ट्रैक्टर से नीचे कूद गया और ट्रैक्टर ने एएसआई महेंद्र बागरी को कुचल दिया। जिससे एएसआई मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More: https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H