कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। राजामाता स्व माधवी राजे सिंधिया (Madhavi Raje Scindia) की श्रद्धांजिल सभा में एक बुजुर्ग लड़खड़ाकर गिर गए। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने बुजुर्ग को बिठाकर पानी पिलाया। वहीं सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे (Priyadarshini Raje Scindia) ने उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया।

दरअसल, ग्वालियर (Gwalior) के जय विलास पैलेस (Jai Vilas Palace) स्थित रानी महल में राजमाता माधवी राजे सिंधिया के निधन पर श्रद्धांजिल सभा का आयोजन किया गया था। जहां 99 वर्षीय बुजुर्ग गणपत राम निखरा पुष्पांजलि देने पहुंचे थे। इस दौरान गणपत राम लड़खड़ा कर गिर गए। यह देख केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बुजुर्ग को बैठाया और उन्हें पानी पिलाया।

डिप्टी सीएम ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मुलाकात: राजमाता स्व माधवी राजे को अर्पित की श्रद्धांजलि, कांग्रेस की बैठक को लेकर कही ये बात

वहीं सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे भी बुजुर्ग के पास पहुंची। उन्होंने बुजुर्ग को घेरकर खड़ी भीड़ को हटाया और उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। आपको बता दें कि गणपत राम निखरा सिंधिया की मां के निधन पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। गणपत राम चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य हैं।

राजमाता को मुखाग्नि देते समय फफक-फफक कर रो पड़े सिंधिया, VIDEO: आंसू पोछकर मां को नमन, कांपते हुए हाथों से किया नमस्कार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H