शिखिल ब्यौहार, भोपाल। लोकसभा चुनाव में कम मतदान प्रतिशत और सियासी टेंशन का दौर जारी है। लिहाजा पहले के लोकसभा चुनावों की तुलना में इस बार बीजेपी डिफरेंट बिग एजेंडा प्लान पर काम कर रही है। दरअसल, लोकसभा चुनावों में गिने-चुने राष्ट्रीय मुद्दों पर चुनाव हुए। लेकिन, इस बार के चुनावों में खास बात यह है कि हर चरण में अलग-अलग मुद्दों की गर्म सियासत देखी जा रही है। 

पूर्व सीएम ने जनता से की भावुक अपील: शिवराज बोले- मित्रों अब मेरा विधायक के नाते विदाई का समय है,  इसलिए… 

पहले चरण के चुनावों में राम मंदिर और धर्म के सियासी तड़के का जोर दिखाई दिया। दूसरे चरण में आरक्षण के साथ विरासत टैक्स और कांग्रेस के घोषणा पत्र में अल्पसंख्यक वर्ग से वादों को लेकर जमकर बयानी जंग दिखाई दी। अब तीसरे चरण में चुनावी मुद्दों का जोर खौलता दिखाई दिया। पीएम मोदी से लेकर बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस को पाकिस्तान से जोड़ा। साथ ही अब पाकिस्तान परस्ती, चीन और सीमा सुरक्षा से जुड़े मुद्दे दिखाई दे रहे हैं। 

राजगढ़ में गरजे वीडी शर्मा: दिग्विजय पर साधा निशाना, कहा- खुद को सनातनी बताना सबसे बड़ा सफेद झूठ

उधर, कांग्रेस भी चरणों के आधार पर मुद्दों की चुनावी सियासत में जुटी है। पहले चरण में संविधान और लोकतंत्र बचाने को लेकर कांग्रेसी वरिष्ठ नेता मंचों पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए नजर आए। तो दूसरे चरण के चुनावों में जातिगत जनगणना के साथ मोदी की गारंटी पर सवाल उठाने पर ज्यादा जोर दिखाई दिया। तो अब तीसरे चरण में कांग्रेसी दिग्गज सिंपैथी पॉलिटिक्स पर हैं। लिहाजा गांधी परिवार और शहादत के साथ राजनीति मंगलसूत्र तक पहुंची। लिहाजा इलेक्शन वोटिंग फार्मूला के तहत तय रणनीति के साथ अलग-अलग चरणों में अलग-अलग मुद्दों की सियासत देखी जा रही है। 

पीसीसी चीफ के विवादित बयान पर घमासान: बैतूल में BJP कार्यकर्ताओं ने जीतू पटवारी को दिखाए काले झंडे, भाजपा विधायकों ने बोला हमला, कहा- अपनी मां और बहन में देखें चासनी है कि नहीं

न्यू फार्मूला पॉलिटिक्स को लेकर कांग्रेस का मानना है कि पहले चरण में कम मतदान प्रतिशत को लेकर बीजेपी ने मूल मुद्दों से भटकाने के लिए यह फार्मूला तैयार किया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. रवि सक्सेना ने आरोप लगाया कि इतना कम मतदान प्रतिशत से साफ जाहिर है कि बीजेपी के पहले चरण के मुद्दे जनता पर बेअसर साबित हुए और अपनी जमीन खिसती देख पूरा नेतृत्व तय एजेंडा की ओर बढ़ा। आरोप इस बात का भी लगाया कि पहले मोदी ब्रांडिंग और मोदी केंद्रित चुनाव बीजेपी लड़ रही थी। मुद्दों की हवा मंच से गायब थी। ऐसे में अब पाकिस्तान तो कभी मुसलमान मुद्दों पर वोट बैंक की राजनीति कर रही है। समय के साथ बदलना ही बीजेपी की आदत में शुमार है। 

राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर BJP का तंजः MP के सीएम डॉ मोहन यादव बोले- वहां से भी हारेंगे

उधर, बीजेपी ने कहा कि बीजेपी की राजनीति हमेशा से ही राष्ट्रवाद और विकासवाद की रही है। बीजेपी प्रवक्ता शुभम शुक्ला ने कहा कि आज भी हमारी राजनीति राष्ट्रवाद और विकासवाद के इर्द-गिर्द की घूम रही है। राजनीति में जो नए विषय जैसे कि मंगलसूत्र, विरासत टैक्स, अल्पसंख्यक वोटरों को लेकर एकतरफा सियासत कांग्रेस की देन है। कांग्रेस की सनातन और राष्ट्र विरोधी मानसिकता के कारण उनका वोटर भी लोकसभा के चुनाव में घर पर बैठ गया है।

MP-LOKSABHA-ELECTION-2024-1

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H