शब्बीर अहमद, भोपाल। एमपी में कोरोना संक्रमण ( corona infection in mp) की रफ्तार कम होने के साथ ही मौतों का आंकड़ा बढ़ गया है। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 9 कोरोना संक्रमितों की मौत ( 9 corona infected died in Madhya Pradesh) हुई है। इसमें सबसे ज्यादा इंदौर में 6 कोरोना मरीज की मौत( 6 corona patients died in Indore) हुई है। जबकि रायसेन, रतलाम और उज्जैन में एक-एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। कोरोना की तीसरी लहर में एक दिन में होने वाले मौतों की सबसे अधिक संख्या है। इससे पहले लगातार 3 दिन तक 8-8 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी।
एमपी में पिछले 24 घंटे में 9305 कोरोना मरीज मिले। जबकि शनिवार को 12 हजार 41 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए। यह इस सीजन में एक दिन में स्वस्थ होने वाले मरीजों की सबसे अधिक संख्या। नए मरीजों के मिलाने के बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 63 हजार 227 पहुंच गई है।
इंदौर में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 6 लोग की मौत हुई है। 1 जनवरी से आज तक 31 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटों में 1784 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। 10,432 मरीज के सैम्पलों की जांच में 1784 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर 3658 मरीज डिस्चार्ज हुए है। इंदौर में कोरोना से संक्रमित एक्टिव मरीज की संख्या 14,203 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कोरोना संक्रमण के 1936 मरीज मिले है। यहां एक्टिव केस की संख्या 13,439 पहुंच गई है। जबकि शनिवार को जबलपुर में 662 और ग्वालियर 228 कोविड मरीजों की पहचान हुई।
शिवपुरी में शनिवार को कोरोना के 88 नए मामले सामने आए। जिले में एक्टिव केस की संख्या 901 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 138 मरीज स्वस्थ हुए भी हैं। रायसेन में पिछले 24 घंटे में 160 पॉजिटिव मरीज मिले। रायसेन में सक्रिय मरीजों की संख्या 1024 हो गई है। शनिवार को एक मरीज की मौत भी हुई। जिले के सिलवानी में 10, बरेली मेंन21 बेगमगंज में 10 , ओबेदुल्लागंज 33 , साँची में 41,उदयपुरा में 15 ,गैरतगंज में 06 और रायसेन शहरी क्षेत्र में 24 मरीज मिले है। बड़ी बात यह है कि आज 171 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए है। मंदसौर में शनिवार को कोरोना विस्फोट हुआ है। मंदसौर में मात्र 697 जांच में 98 नए मरीज मिले हैं। इनमे से 16 मरीज अन्य जिलों और राज्यों में भर्ती हैं। शनिवार को कोरोना के 22 मरीज स्वस्थ हुए। अब जिले में कोरोना के 156 एक्टिव केस हैं। इसके अलावे में विदिशा 253, होशंगाबाद में 199, सिहोर में 300 कोरोना मरीज मिले।
देवास में आज 51 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। जिले में कुल 535 एक्टिव मरीज है। सिवनी जिले में शनिवार को कोरोना के 135, छिंदवाड़ा में 77 कोरोना पॉजिटिव प्रकरण हैं। होशंगाबाद जिले में आज फिर 199 कोरोना मिले। संख्या पहुंची 1262। दतिया में आज कोरोना ने फिर शतक पार किया है। यहां आज 115 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या 574 है। दमोह में कोरोना के 96 मामले आए है। खंडवा में आज 109 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 516 है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक