एनके भटेले, भिंड। भिण्ड बसपा विधायक संजीव सिंह कुशवाह (MLA Sanjeev Singh Kushwaha) का चेतावनी और धमकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नेता जी भिण्ड नगर पालिका (bhind nagar paalika) के इंजिनियरों को शहर की सबसे ऊंची बिल्डिंग पर ले जाकर लटकाने की बात कह रहे हैं। साथ ही वहां मौजूद अधिकारी जी सर…जी सर कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

दरअसल बसपा विधायक संजीव सिंह संजू शहर में आरओ वॉटर लाइन कार्य के बाद खोदी गई सड़कों का मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे। भिण्ड विधायक ने घटिया निर्माण देख कर ठेकेदारों की क्लास ले ले ली। घटिया निर्माण देख कर विधाय़क भड़क गए ओर मौक़े पर मौजूद नपा इंजिनियरों पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए चेतावनी डे डाली की अगर काम समय पर और ठीक से नहीं हुआ तो वे शहर की सबसे ऊंची बिल्डिंग पर ले जाकर लटका देंगे।

इसे भी पढ़ेः टॉप सीक्रेट – By भम्मरकर
टाटा कम्पनी आरओ वॉटर प्रोजेक्ट के तहत लाइन बिछाने का काम कर रही 

शहर में बीते दो सालों से टाटा कम्पनी आरओ वॉटर प्रोजेक्ट के तहत लाइन बिछाने का काम कर रही है। लेकिन इस काम के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत महीनों से अधूरा पड़े हुए हैं। जहां रेस्टोरेशन कार्य किया भी जा रहा है, वह बेहद गुणवत्ताहीन है। इसकीशिकायत कई बार स्थानीय लोगों ने की है।इसी तारतम्य में विधायक संजीव सिंह कुशवाह शहर में चल रहे सड़कों के मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

कुदाल से खुदाई कर खुद जांची गुणवत्ता,
हाउसिंग कॉलोनी में नपा इंजीनियर और ठेकेदारों की मौजूदगी में विधायक ने खुद कुदाल लेकर मरम्मत की गई सड़क खोदी जो आसानी से उखड़ गई। इस पर विधायक ने नाराज़गी जाहिर करते हुए  पूछा कि यह सड़क कितने दिन चलेगी? इस पर नगर पालिका अधिकारियों ने सफाई देते हुए कहा की यह दो दिन पहले ही डाली गई है। विधायक ने इस पर जवाब दिया की सीसी रोड एक रात में सेट हो जाती है। इस तरह का घटिया निर्माण नहीं चलेगा। हम भुगतान पूरा करेंगे तो काम सही होना चाहिए। आप सोच रहे हों कि ऐसा काम करके निकल जाएंगे तो ये नहीं होगा। मैं विधानसभा में भी नगरपालिका से शहर की हर गली में हुए काम की जानकारी लूंगा। आप 5-5 महीनों से काम नहीं कर रहे। टाटा संस को तो कठघरे में खड़ा करा दूंगा जेल भिजवाऊंगा। आप लोगों की तो दुर्गति कर दूंगा। उन्होंन वॉर्निंग देते हुए कहा की मेरे बताए समय तक काम सही तरीक़े से पूरा हो जाना चाहिए।नहीं तो शहर की सबसे ऊँची बिल्डिंग पर लटका दूंगा।

पहले भी लात मारकर पिलर को गिरा चुके हैं विधायक
गौरतलब है कि उससे पहले भी शहर के गौरी किनारे बनाए जा रहे ओपन जिम का कुछ महीनों पहले विधायक निरीक्षण करने पहुंचे थे। उस दौरान भी उन्होंने लात मारकर घटिया निर्माण से तैयार पिलर गिरा दिया था। बाद में अधिकारियों को चेताया था। बावजूद इसके एक बार फिर नगर पालिका की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus