सत्या राजपूत, रायपुर। सूरजपुर में मिले 9 कोरोना पॉजिटिव लोगों को रायपुर एम्स में जांच और उपचार के लिए लाया जा रहा है. सूरजपुर से इन मरीजों को लेकर निकले एम्बुलेंस रायपुर के पास धरसीवां पहुंच चुके हैं.

एम्स अधीक्षक करण पीपरे ने बताया कि सूरजपुर से मरीजों को लाए जाने की सूचना मिली है. हमारी तैयारी पुरी है, आगे प्रोटोकॉल के मुताबिक कदम उठाया जाएगा, एक बार जांच के लिए आज सैंपल लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें … CORONA BREAKING : सूरजपुर जिले में पुलिस कांस्टेबल समेत 9 नए कोरोना पॉजीटिव मिले, दो और जिलों में भी मंडराने लगा खतरा 

वहीं मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि बीती रात सूरजपुर में कोरोना पॉजिटिव मामला आया, जिन्हें अभी सस्पेक्ट के तौर पर देख रहे हैं, आज फिर सैंपल की जांच की जाएगी, उसके बाद जो रिपोर्ट आएगी उससे फाइनल हो जाएगा कि कितने कोरोना से पीड़ित है. सभी सस्पेक्टेड मरीजों को रायपुर एम्स लाया जा रहा है.