रायपुर. राष्ट्रीय कृषि समृद्धि मेला में आज देश का सबसे कीमती भैंसे युवराज को उसके मालिक परमवीर लेकर आ रहे हैं. मुर्रा नस्ल के 9 वर्षीय युवराज अब तक 2 लाख बच्चों के पिता बन चुके हैं.

दरअसल इस प्रजाति के भैंसे को नस्ल सुधार का वाहक माना जाता है. परमवीर खास तकनीक से उसका सीमेन निकालते हैं और बेचते हैं. उससे साल में करीब 80 लाख की आमदनी हो जाती है. इसके सीमेन से जिस किसी भी भैंस को दिया जाता है. उसके दूध उत्पादन की क्षमता भी बढ़ जाती है. इस भैंसे का सीमेन कई स्तरों पर परीक्षण के बाद मानक माना गया है.

 

युवराज के मालिक करमवीर कुरुक्षेत्र हरियाणा के ग्राम सोनारियों के निवासी है. करमवीर बताते हैं कि युवराज का सीमेन (वीर्य) से हर साल 80 लाख रुपये कमाई होती है. युवराज की ऊंचाई 5 फुट 7 इंच,लंबाई 11फुट और वजन 15 है. अब तक देश के विभिन्न स्थानों पर आयोजित पशु मेले में इसे 26 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं.

तगड़ी खुराक है युवराज की
युवराज रोजाना 20 लीटर दूध पीता है. 6 किलो दाना, 15 किलो विभिन्न प्रकार के फल और हरा चारा इसकी खुराक है.