बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक दुखद खबर सामने आई है. यहां जहरीली शराब से 12 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. दरअसल ये सभी लोग एक रिश्तेदार के यहां समारोह में शामिल होने के लिए गए थे, जहां पहले इन्होंने खाना खाया. उसके बाद ये सभी शराब पीने लगे. शराब पीने के बाद से इन सबकी तबियत बिगड़ने लगी. इन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इनमें से 12 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोगों की हालत अभी भी गंभीर है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

ये मामला बाराबंकी के ताल खुर्द गांव का है. सभी मृतक अलग-अलग गांव के थे. पुलिस ने सभी शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इन मौतों से गांव में मातम पसर गया है और मृतकों के घरों में हाहाकार मचा हुआ है.

इस घटना पर बाराबंकी के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अनिल कुमार ने कहा है कि इनमें से एक शख्स की मौत हार्ट अटैक से हुई है. जिन लोगों की हालत गंभीर है, उन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.