रायपुर. आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में जांजगीर लोकसभा अध्यक्ष बिंधेश राठौर, टिकेश्वर चंद्रा की उपस्थिति में प्रबुद्धजनों को आम आदमी पार्टी में प्रवेश करवाया.

इन्होंने किया प्रवेश-

  • किशोर कुमार चौहान (पूर्व सैनिक) सिंघनपुर, खरसिया
  • राकेश चंद्रा, इंटक(कांग्रेस) के ब्लॉक अध्यक्ष, नाहरपाली (खरसिया)
  • रामरतन चौहान, ईंट मजदूर संघ, सलनी (जैजैपुर)
  • राजू यादव (चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र)
  • हेमंत भारती (चंद्रपुर)
  • रतन सिंह चौहान
  • चंदर लाल चौहान, खरसिया
  • कु. सविता भारती, बरेकेलखुर्द (जैजैपुर)
  • परमेश्वर चौहान, पुरानी बस्ती खरसिया

उपरोक्त सभी प्रबुद्धजनों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेण्डी ने टोपी पहनाकर सभी को सदस्यता दिलाई. कोमल हुपेंडी ने बताया कि पार्टी प्रवेश करने वालों के साथ जांजगीर लोकसभा अध्यक्ष बिंधेश राठौर, टिकेश्वर चंद्रा, एम.एम.हैदरी आदि पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे.

पार्टी प्रवेश करने वालों ने कहा की दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और अरविंद केजरीवाल के काम से प्रभावित होकर अपने साथियों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. जिस तरह दिल्ली में केजरीवाल की आप सरकार ने पूरी दिल्ली में सिर्फ 5 साल में बहुत से कार्य किए फिर छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं? मुफ्त बिजली (सीमित) और बिजली के भाव बिलकुल बढ़े नही और मुफ्त पानी भी दे रही है और स्वास्थ्य जांच और दवाई मुफ्त दे रही है. लेकिन छत्तीसगढ़ में ये सब अब भी कोसो दूर है. क्योंकि भाजपा और कांग्रेस सिर्फ झूठे वादे लोकलुभावन घोषणा कर होर्डिंग पर बड़े बड़े विज्ञापन तक ही सीमित रहते हुए छल से वोट लेने की राजनीति में लिप्त है.

कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम समझ गए है कि कांग्रेस और भाजपा सिर्फ छल रही है. आम आदमी पार्टी अब ये जनता के साथ छल ज्यादा नहीं होने देगी. हम प्रदेशवासियों के साथ और सहयोग के लिए भी जनता के पास जा रहे हैं. ईमानदार राजनीति की अलख जगाकर लगातार सहयोग मांगेगे. जनता के वोट का सही मान रख बदलबो छत्तीसगढ़ 2023 अभियान को आगे बढ़ाएंगे. प्रदेश के हर गांव से ग्रामवासियों के प्यार और निरंतर सहयोग से एक ईमानदार सरकार बनाने का निश्चय है. अब प्रदेशवासी आम आदमी पार्टी को अवसर दे कर पूरा करने का मन बना चुके है.