मनीला। दक्षिणी फिलीपींस में उष्णकटिबंधीय तूफान के कारण 90 लोगों की मौत हो गई है. यहां मिट्टी धंसने के कारण पूरा गांव तबाह हो गया. इस उष्णकटिबंधीय तूफान का नाम टेंबिन है. टेंबिन तूफान ने फिलीपींस में तबाही मचा कर रखी है. वहीं कई लोग तूफान में अब भी लापता बताए जा रहे हैं.
अधिकारियों के मुताबिक, मिंडानाओ के दक्षिणी आयलैंड पर हुआ, जिसके बाद राहत और बचाव कार्य जारी है. भूस्खलन के चलते इलाके की बिजली और संचार सेवाएं बंद हो गई हैं, जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं.
इमरजेंसी वर्कर्स, पुलिस और अन्य लोग लापता लोगों को ढूंढने में लगे हैं. अब तक इसमें 90 लोगों के मारे जाने की खबर है, जिनमें से ज्यादा 39 की मौत टुबोड में ही हुई है.
गौरतलब है कि फिलीपींस को औसतन हर साल 20 बड़े तूफानों का सामना करना पड़ता है, लेकिन मिंदानो इन तूफानों से बमुश्किल ही प्रभावित होता है. लनाओ डेल सर प्रांत में बाढ़ के कारण 8 अन्य लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि बुकिदनोन और जामबोआंगा सिबुगे प्रांतों के तीन-तीन लोग भूस्खलन के कारण मारे गए हैं और इलिगान शहर में भी एक की मौत की खबर सामने आई है.
पुलिस ने बताया कि 4 लोग लापता हैं और 12,000 से ज्यादा लोगों को घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा. बता दें कि टेंबिन से एक हफ्ते पहले ही उष्णकटिबंधीय तूफान काई टक ने मध्य फिलीपींस में भयंकर तबाही मचाई थी, जिसमें 54 लोगों की मौत हो गई थी और 24 लोग लापता हो गए थे.