मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों पुलिस अधीक्षकों की कॉन्फ्रेंस में निर्देश दिया गया था कि कोई भी कर्मचारी जो एक ही स्थान पर ढाई साल से अधिक समय से पदस्थ है उनका तत्काल अन्यत्र स्थानांतरण करे. इस आदेश के बाद पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने में तबादले शुरू हो गए है.
इसी कड़ी में बिलासपुर रेंज में 999 पुलिस कर्मचारियों के तबादले किए गए है. बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने इस मामले को लेकर कहा कि राज्य सरकार के आदेश पर अमल शुरु हो चुका है, पहली किस्त में संभाग के 999 पुलिस कर्मियों का तबादला आदेश जारी किया गया है. आईजी ने बताया कि इसमें बिलासपुर जिलमें में 47,
रायगढ़ जिले में 231, कोरबा में 253, जांजगीर में 386, मुंगेली में 74, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 8 पुलिस कर्मचारियों के तबादले किए गए है.
CG News: लंबे समय से एक ही थाने पर जमे 272 पुलिस कर्मचारियों का तबादला… कई ASI भी शामिल
#ChhathPuja2021 : ‘नहाय खाय’ के साथ आज से छठ महापर्व की शुरुआत, यमुना में जहरीले झाग के बीच व्रतियों ने किया स्नान#ChhathPuja #Chhath_Puja #छठपूजा #छठ_पूजा #छठ_महापर्व #delhipollution #waterpollution #yamuna #today #poisonouswater #pollution https://t.co/9svpuiSRE7
— Lallu Ram (@lalluram_news) November 8, 2021