कुमार इंदर, जबलपुर: शहर के एक प्राइवेट स्कूल में तीन छात्रों के द्वारा 9वीं के छात्र से रैगिंग का मामला सामने आया है। आरोप है कि तीन छात्रों ने पीड़ित छात्र के कपड़े उतरवाए और मारपीट की। पीड़ित छात्र के परिजनों ने इस बात की शिकायत गौरी घाट थाने में दर्ज कराई है। परिजनों का कहना है कि उन्होंने इस मामले की शिकायत स्कूल प्रबंधन से भी की थी लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई न होने पर वे थाने पहुंचे। दरअसल, मामला 27 जनवरी का है आरोप है कि जब नवमीं में पढ़ने वाला छात्र स्कूल गया था तभी उसके तीन साथियों ने मिलकर ना केवल उसके कपड़े उतरवाए बल्कि उसके साथ मारपीट कर उसको सबके सामने जलील भी किया।

स्कूल को बदनाम करने की साजिश: पैरेंट्स ने बच्ची से खुद टॉयलेट साफ करवाकर वीडियो किया वायरल

पुलिस ने स्कूल प्रबंधन से मांगा जवाब

इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन्होंने शिकायत के आधार पर स्कूल प्रबंधन से जवाब मांगा है। स्कूल प्रबंधन के जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रिश्वतखोर डिप्टी रेंजर समेत तीन कर्मचारी निलंबितः घूस लेते CCTV कैमरे में हुए थे कैद, DFO ने की कार्रवाई

हर स्कूल में रैगिंग कमेटी का होना अनिवार्य

बता दें कि रैगिंग को मामलों को लेकर सरकार ने हर स्कूल कॉलेज और शिक्षा संस्थान में एक रैगिंग कमेटी बनाने के निर्देश दिए हैं। सवाल यह उठता है कि जब स्कूल में रैगिंग कमेटी थी तो फिर इस तरह की घटना कैसे घट गई और जैसा कि परिजनों का आरोप है कि मामला संज्ञान में आने के बाद भी आखिर स्कूल प्रबंधन ने अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H