रायपुर. राजधानी रायपुर में स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा आज 9वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि दिल्ली एनआईटी के डायरेक्टर पद्मश्री प्रो. संजय धांडे ने छात्रों को अपने हाथों से डिग्री बांटी. इस अवसर पर 59 पीएचडी, 888 ग्रेजुएट्स, 191 पोस्ट ग्रेज्युएट, 47 गोल्ड और सिल्वर मेडलिस्ट को सम्मान के साथ डिग्रियां दी गई.

यह दीक्षांत समारोह एनआईटी रायपुर में किया गया. जहां भारतीय परिधान (कुर्ता-पजामा) में सभी शिक्षक और छात्र दिखे. इस मौके पर एनआईटी के डायरेक्टर एएम रवानी ने छात्रों को दीक्षांत समारोह की शपथ दिलाई. लखनऊ की रहने वाली ऐश्वर्या श्रीवास्तव ने कम्प्यूटर ऑफ साइंस से ओवरऑल टॉप किया है.

इस अवसर पर ऐश्वर्या श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें टॉप करने में सभी का सहयोग मिला है खासकर सबसे ज्यादा उनके परिवार में उनका सहयोग किया है. ऐश्वर्या  ने कहा कि वो आगे आईटी सेक्टर के ही रहकर काम करना चाहती है. ओवरऑल टॉप करने औऱ गोल्ड मैडल मिलने के बाद गौरवान्वित महसूस कर रही है.