रेणु अग्रवाल, धार। भोजशाला ASI सर्वे का आज 9वां दिन है। ASI की टीम सुबह 8 बजे भोजशाला परिसर पहुंच गई। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर पूरी चाक चौबंद व्यवस्था की है। रंग पंचमी को लेकर भोजशाला के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है। CSP, DSP, TI सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद है।
हाईकोर्ट के निर्देश पर भोजशाला में चल रहे सर्वे के लिए ASI की टीम नए उपकरणों के साथ आज 8:00 बजे भोजशाला पहुंची। हिंदू पक्ष की ओर से गोपाल शर्मा ,आशीष गोयल और मुस्लिम पक्ष की ओर से अब्दुल समद भी टीम के साथ अंदर गए। बता दें कि कल यानी शुक्रवार को टीम ने सर्वे कार्य सुबह 6:00 बजे प्रारंभ कर दिया था और 12:00 समाप्त कर दिया था। इसके बाद मुस्लिमों ने जुम्मे की नमाज अदा की थी।
इलाके में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम
शुक्रवार को जुम्मे की नमाज होने के कारण इलाके में पुलिस द्वारा सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे। आज सर्वे का नौवां दिन है। इन 9 दिनों में इस परिसर में दो बार नमाज की गई वहीं एक बार मंगलवार को हिंदू पक्ष द्वारा पूजा और हनुमान चालीसा का पाठ शांतिपूर्ण तरीके से किया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक