आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर (Sheopur) जिले के कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल (Congress MLA Babu Jandel) ने जनता से अजीब अपील की। उन्होंने कहा कि मुझे गधे पर बैठाकर शहरभर में जुलूस निकाले। इसके बाद उन्हें श्मशान में ले जाकर पूजा पाठ कराया जाए। विधायक का मानना है कि क्षेत्र के मुखिया को गधे पर बिठाकर घुमाया जाए और आखरी में शमशान पहुंच कर पूजा प्रार्थना की जाए तो तत्काल बारिश हो जाती है।
यह एक टोटका है, जिसे विधायक ने सोशल मीडिया पर वायरल खबरों में देखा था। इसे लेकर अब वह श्योपुर की जनता से अपील कर रहे हैं कि यहां भी इस टोटके को किया जाए और वह इस क्षेत्र के मुखिया (विधायक) हैं, इसलिए जनता इकट्ठे होकर उन्हें गधे पर मिठाई और जुलूस निकाले।
सना खान मर्डर केस: आरोपी अमित साहू की कार लेकर टीम नागपुर रवाना, कोर्ट में बतौर सबूत किया जाएगा पेश
बता दें कि, बारिश के सीजन में अल्प वर्षा होने की वजह से धान की फसल करने वाले किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। बिजली भी काम मिल पा रही है। इस वजह से ट्यूबवेल ठीक से नहीं चल पा रहे हैं। इन हालातों में किसानों की फसलों को सूखने से बचाने के लिए विधायक ने खुद को गधे पर बैठाकर जुलूस निकालने की इच्छा जाहिर की है। ताकि इस टोटके से अच्छी बारिश हो सके।
कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल खुद को गधे पर बिठाकर जुलूस निकालने की इच्छा इसलिए जता रहे हैं, क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पर कोई खबर देखी थी। जिसमें उज्जैन इलाके के किसी सरपंच को जनता ने गधे पर बैठाकर जुलूस निकाला था और श्मशान में जा कर पूजा की थी। उसके बाद तत्काल बारिश होने लग गई थी। उसे खबर को देखने के बाद विधायक खुद को गधे पर बिठाकर जरूर निकालने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं।
कांग्रेस विधायक ने कहा कि सरकार जिले को सूखाग्रस्त घोषित करें। ताकि शासन से मिलने वाली मदद किसान और यहां के लोगों को मिल सके। उनका कहना है कि इस बार न के बराबर बारिश जिले में हुई है। बिजली व्यवस्था ठप पड़ी हुई है। कई किसानों ने पानी की कमी के चलते अपनी फसलों को नष्ट करके खेतों को जोत दिया है। उनकी मांग है कि जिले को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए।
पंचायत सचिव की मनमानी! जेसीबी से काम करवाकर निकाल ली राशि, पंचों ने खोला मोर्चा
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक