रायपुर. चुनाव आयोग ने  छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. इस सूची के अनुसार आज की तारीख में छत्तीसगढ़ में 1 करोड़ 81 लाख से अधिक मतदाता है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 9146099 है. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 9032505 है. इसके अलावा आज सर्विस वोटर का भी अंतिम प्रकाशन किया गया. जिसमें छत्तीसगढ़ में सर्विस वोटर की संख्या 11980 है.

31 अगस्त तक कर सकते हैं दावा-आपत्ति

साहू ने बताया कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य 31 जुलाई से 21 अगस्त 2018 तक चलेगा. जिसमें 31 अगस्त तक दावा-आपत्ति किया जा सकेगा.

सभी विधानसभा में होगा vvpat का इस्तेमाल

बता दें कि साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बार सभी विधानसभा में vvpat का इस्तेमाल होगा. इस बात की जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने दी. साहू ने बताया कि ईवीएम कही से भी आये कोई फर्क नही पड़ता. पूरी जांच के बाद ही ईवीएम इस्तेमाल होंगे. इसके अलावा साहू ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा लोगों में जागरूकता लाने के लिए सोशल मीडिया पर कई प्रतियोगितायें भी आयोजित की जायेंगी.

चुनाव के दौरान शराब पर प्रतिबंध लगाने पर बोले सुब्रत साहू

इस दौरान साहू ने जनता कांग्रेस के आवेदन पर अचार संहिता लगने के बाद विचार किये जाने की बात कही है. बता दें कि पुर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी ने मुख्य निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपा था. जिसमें जोगी ने चुनाव के समय शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. इस दौरान जोगी ने सरकार पर निशाना साधते हुए प्रमुख संवेंदनशील मुद्दो पर मुख्य निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपा था.

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़े:—

  • छत्तीसगढ़ में 1 करोड़ 81 लाख से अधिक मतदाता,
  • पुरुष मतदाताओं की संख्या 9146099,
  • महिला मतदाताओं की संख्या 9032505,
  • थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 831,
  • सर्विस वोटर की संख्या 11980,
  • मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 23411
  • नये प्रस्तावित मतदान केन्द्रों की संख्या 234
  • विलोपित मतदान केन्द्रों की संख्या 13
  • मतदान केन्द्रों की संख्या में कुल वृद्धि 221
  • मतदान केन्द्रों की स्थल परिवर्तन की संख्या 223
  • युक्तियुक्तकरण—2018 के बाद कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 23632