कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। जिले में आज सीमावर्ती राज्यों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक होगी। यह मीटिंग दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। जिसमें आयुक्त कोटा संभाग, पुलिस महानिरीक्षक जोन कोटा, जिला दण्डाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक जिला कोटा, झालावाडा, बारा भरतपुर, सवाई माधौपुर, करौली व धौलपुर सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारीगण शामिल होंगे।
केंद्रीय मंत्री तोमर की पीसी
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर में आज पत्रकार वार्ता करेंगे। प्रदेश कार्यसमिति और गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर सुबह 11:30 बजे पत्रकार-वार्ता को संबोधित करेंगे।
सिंधिया का चार दिवसीय दौरा
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चार दिवसीय ग्वालियर चंबल अंचल के दौरे पर रहेंगे। सिंधिया कल ग्वालियर आएंगे। गृहमंत्री अमित शाह के साथ प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे। ग्वालियर, शिवपुरी, डबरा-भितरवार में कई कार्यक्रम में भाग लेंगे। ग्वालियर में जेसी मिल के मजूदर परिवारों को पट्टा वितरण करेंगे। 23 अगस्त की शाम को ट्रेन के जरिए दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
मंत्री उषा ठाकुर का दौरा
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर 19 और 20 अगस्त को ग्वालियर प्रवास पर रहेंगी। आज 11 बजे राजा मानसिंह तोमर संगीत विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगी। कल प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगी।
दो दिवसीय राष्ट्रीय जल सम्मेलन आज से होगा शुरू
ग्वालियर में आज से दो दिवसीय राष्ट्रीय जल सम्मेलन शुरू होगा। जिसमें पद्मश्री जल योद्धा उमाशंकर पांडे, जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल शामिल होंगे। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान में आज सुबह 10 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। बैसली नदी पुनर्जीवन अभियान तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में पहले दिन पद्मश्री जल योद्धा उमाशंकर पांडे, मंत्री भारत सिंह कुशवाह सम्मिलित होंगे। दूसरे दिन भारत सरकार के जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल शामिल होंगे। इसके अलावा देशभर से आये वाटर हीरोज उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में “ग्वालियर के तालाब” पुस्तक का विमोचन किया जाएगा। वाटर हीरोज का सम्मान भी किया जाएगा।
कृषि विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस
ग्वालियर के कृषि विश्वविद्यालय का आज 16वां स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर प्रो. अविनाश तिवारी होंगे। समारोह में होनहार छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही कृषि क्षेत्र विस्तार और पद्धति पर भी चर्चा होगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक