शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जबलपुर और अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी के दौरे पर रहेंगे। सीएम सुबह 10.35 बजे जबलपुर पहुंचेंगे। जहां 10:40 बजे सुभाषचन्द्र बैनर्जी की मूर्ति का अनावरण करेंगे। 11 बजे मानस भवन में संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1 बजे वापस भोपाल रवाना होंगे।

सीएम शिवराज दोपहर 2:45 बजे भोपाल से बुधनी के लिए रवाना होंगे। जहां वे बुधनी के भिलाई में आदिवासी सम्मेलन में शामिल होंगे। 15 करोड़ की लागत की खजूरी माइक्रो सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री छिपानेर भी जाएंगे। जहां 130 करोड़ की लागत के भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे।

कमलनाथ के गढ़ में दहाड़ेंगे CM शिवराज: 24 अगस्त को दो कार्यक्रमों में होंगे शामिल, महाकौशल क्षेत्र के कई पदाधिकारी भी रहेंगे मौजूद

बीजेपी के चार राज्यों के विधायकों की ट्रेनिंग आज

एमपी बीजेपी आज 230 बाहरी विधायकों को उतारेगी। विधायक एक-एक सीट पर पहुंचकर रिपोर्ट तैयार करेंगे। सात दिन विधानसभाओं में रहकर रिपोर्ट कार्ड तैयार करेंगे। बाहरी विधायक स्थानीय नेताओं का सहयोग नहीं लेंगे। बाहरी विधायक के रिपोर्ट से चुनावी नई रणनीति तय होगी। गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार के विधायकों की भोपाल में एक दिन की विशेष ट्रेनिंग होगी।

आज ट्रेनिंग, कल अपनी-अपनी विधानसभाओं के लिए रवाना होंगे। राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ट्रेनिंग में मौजूद रहेंगे। ट्रेनिंग में बताया जाएगा काम कैसे करना है। कान्हा फन सिटी में सुबह 10.30 बजे प्रशिक्षण शुरू होगा। केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह संबोधित करेंगे। समापन सत्र को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा संबोधित करेंगे।

ग्वालियर-चंबल दौरे पर सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भिंड का दौरा करेंगे। मेहगांव के कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव में जीत को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।

वकीलों को साधने में जुटी मध्य प्रदेश कांग्रेस

मध्य प्रदेश कांग्रेस विधि एवं मानव अधिकार विभाग ने वकीलों का सम्मेलन बुलाया है। वकीलों की समस्याओं और मांगों को कांग्रेस के सामने रखा जाएगा। पीसीसी चीफ कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और विवेक तन्खा शामिल होंगे। सुबह 11 बजे बीएसएस कॉलेज के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम होगा। प्रदेश के सभी जिलों से वकील पहुंचेंगे। वकील मुख्य चार मांगे करेंगे, नए वकीलों को 3 साल का स्टाइफंड दिया जाए, वकीलों के परिवार को इलाज के लिए सरकार और बार काउंसिल मदद करें, बुजुर्ग वकीलों के लिए पेंशन स्कीम बने और कोर्ट परिसरों में वकीलों के चैंबर और कमरों के बिजली बिल का भुगतान सरकार करे।

19 अगस्त महाकाल आरती दर्शन: बाबा महाकाल का भांग, चंदन और मेवों से किया आकर्षक श्रृंगार

वन कानूनों में होने जा रहे बदलावों पर चर्चा आज

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव आज वन प्रबंधन संस्थान में बैठक लेंगे। जिसमें नेशनल फारेस्ट लैंड, मिशन फार ग्रीन इंडिया, स्टेट फारेस्ट पॉलिसी सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी। राजधानी भोपाल में सभी राज्यों के पीसीसीएफ मौजूद रहेंगे।

भोपाल में जुटेंगे प्रदेश के हजारों अध्यापक शिक्षक

प्रदेश के हजारों अध्यापक शिक्षक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। अध्यापक शिक्षकों के पांच संगठनों ने आंदोलन का ऐलान किया है। क्रमोन्नति, पदोन्नति, अनुकंपा संबंधित नियम, वेतन विसंगति समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे। राज्य शिक्षक संगठन, आजाद अध्यापक शिक्षक संघ, राज्य शिक्षक संघ, प्रांतीय शिक्षक संघ, राज्य शिक्षक कांग्रेस संगठन का संयुक्त आंदोलन होगा।

पढ़ाई सत्याग्रह

आज बेरोजगारी के खिलाफ चयनित सब-इंजीनियर्स का ‘पढ़ाई सत्याग्रह’ होगा। पढ़ाई सत्याग्रह में अभ्यर्थी कटोरा और किताब के साथ प्रदर्शन करेंगे। ‘पढ़ाई सत्याग्रह’ में अभ्यर्थी आमरण अनशन पर बैठेंगे। मेरिट की अर्थी निकाली जाएगी। बीते 4 अगस्त को रोशनपुरा चौराहे पर सब इंजीनियर्स और डॉक्टर्स ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के बाद CM हाउस जाकर मुख्यमंत्री के OSD को ज्ञापन दिया था। 4 अगस्त को दिए ज्ञापन के बाद अब तक सुनवाई नहीं हुई है।

कल से अग्निवीर रैली भर्ती

भोपाल समेत 9 जिलों के लिए अग्निवीर भर्ती रैली का कल से आयोजन किया जाएगा। रैली भर्ती 20 से 26 अगस्त तक होगी। अग्निवीर के तहत जनरल ड्यूटी, तकनीकी क्लर्क, स्टोर कीपर और ट्रेड्समैन के पद भर्ती होगी। भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, सीहोर और विदिशा के लिए अग्निवीर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus