महासमुंद। सांसद सोनिया गांधी ने न्याय योजनाओं के हितग्राहियों को राशि के अंतरण कार्यक्रम में अपने वीडियो सन्देश के माध्यम से प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती मना रहे हैं.

इस अवसर पर न्याय योजनाओं की राशि वितरित की गई है और नवीन राजस्व कार्यालयों का शुभारंभ किया गया है। किसान , मजदूर , गरीब और गौपालकों को 2055.60 करोड़ की राशि सीधे उनके खाते में भेजी गई है.

महासमुंद जिले में 704 करोड़ रुपए के 224 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया. इनमें 71 करोड़ 08 लाख रुपए लागत के 132 कार्यों का लोकापर्ण तथा 632 करोड़ 88 लाख रूपए लागत के 92 कार्यों का भूमिपूजन, शिलान्यास शामिल है. हमारी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है. अभी नीति आयोग ने एक रिपोर्ट जारी की है.

इसमें बताया गया है कि छत्तीसगढ़ में पांच सालों में 40 लाख लोग गरीबी से बाहर आ चुके हैं. कबीरधाम, सरगुजा और दंतेवाड़ा में 23 से 25 प्रतिशत लोग गरीबी से बाहर आ गए हैं. रायपुर, धमतरी और बालोद जिले में गरीबी का अनुपात अब 10 प्रतिशत से कम रह गया है.

साथियों, 40 लाख लोगों को गरीबी से बाहर निकालना हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है. यह हमारे काम का सबूत है। हमारे काम की गवाही खुद नीति आयोग दे रहा है. किसानों, मजदूरों, आदिवासियों के लिए लागू की गई न्याय योजनाओं के कारण ही यह चमत्कार हुआ है.

देखिए वीडियो-

SONIYA GANDHI
SONIYA GANDHI

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus