रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन में नकली खाद्य सामग्रियों के आने का सिलसिला लगतार जारी है। मंगलवार सुबह जीआरपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 800 किलो पनीर ज़ब्त किया। जब्त किए गए पनीर के नकली होने की संभावना जताई जा रही है।
बताया जा रहा है की इसके पहले भी पनीर की बड़ी खेप आ चुकी है….भोपाल, से भेजे गये इस खेप पर पूरा पता भी नहीं है…जिससे साफ़ होता है की कितनी सुगठित साजिश है….
इसके पहले भी त्योहारों के समय इस तरह की खेप पकड़ी जाती रही है…डॉक्टर्स का कहना है की नकली पनीर सेहत को गंभीर नुक्सान पहुंचा सकता है…इससे पैंक्रियास पर असर पड़ता है..और यह नकली पनीर आपको सुगर का मरीज़ भी बना सकता है…
जब्त पनीर के नकली होने के साथ-साथ टैक्स चोरी का भी संदेह है..क्यूंकि जीएसटी बिल के बदले टीन नंबर से बिल लाया गया था…पनीर सुबह करीब 8 बजे के करीब अमरकंटक एक्सप्रेस से भोपाल से आया था…और इसकी पहले भी कई खेपें आ चुकी हैं…हालाकि यहाँ किसी आरोपी की पकड़ नहीं हुयी है …लेकिन भोपाल से खेप भेजने वाले का नाम किशन मोदी बताया जा रहा है…बिल में कीमत 120रुपये बताई जा रही है..जो की सामान्य कीमत से काफी कम है जिससे भीं पनीर के नकली होने का संदेह बनता है…