मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश के कई जिलों में पंचायती राज (Panchayati Raj) का बुरा हाल है। चुने हुए सरपंच की मनमानी एवं हर काम में राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण सरकारी कर्मचारी पंचायत सचिव फ्री हैंड काम भी नहीं कर पाते है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां सरपंच (sarpanch) के बेटों ने पंचायत सचिव को गोली मारने की धमकी दी है। धमकी से दहशत में आए सचिव ने सीईओ (CEO) को ज्ञापन सौंपा है। मामला जिले के पोरसा तहसील की विजयगढ़ पंचायत का है।
पोरसा की विजयगढ़ पंचायत के सचिव श्याम सुन्दर शर्मा ने सीईओ को सौंपे ज्ञापन में बताया है कि विजयगढ़ में श्रीराम सखवार सरपंच है। 17 अगस्त 2023 को सरपंच के लड़के राजेश ने मुझे फोन लगाकर धमकी दी कि अगर कल पंचायत भवन आये या उसे खोलने की कोशिश की तो में तुम्हें गोली मार दूंगा। कलेक्टर से तुम्हारी झूठी शिकायत कर दूंगा और तुम्हे हरिजन एक्ट में फंसा दूंगा। जब 18 अगस्त 2023 को विजयगढ़ में ग्राम सभा की मीटिंग के लिये पंचायत भवन गया तो सरपंच एवं उनके लड़के राहुल, बंटी और रवि ने मीटिंग में अभद्रता करते हुए गाली गलौच की। शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए मुझे जान से मारने की धमकी दी। धमकी का ऑडियो रिकार्डिंग सचिव के पास सुरक्षित है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक