सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) का बड़ा बयान सामने आया है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी (Congress Working Committee) में एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) का नाम शामिल नहीं होने पर कहा कि यह स्पष्ट है कि वे हाशिये पर आने वाले हैं। कांग्रेस नेतृत्व ने मान लिया है कि कमलनाथ एमपी में बुरी तरह हारेंगे। हार का ठीकरा नेहरू परिवार पर ना फूटे, इसलिए उन्हें CWC से बाहर कर दिया गया।

विश्वास सारंग ने कहा कि सीडब्ल्यूसी की घोषणा से यह स्पष्ट होता है कि कमलनाथ हाशिये पर आने वाले हैं। कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने यह मान लिया है कि वे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Vidhan Sabha Chunav) में बुरी तरह हार रहे है। उनकी हार का ठीकरा नेहरू परिवार पर ना फूटे इसीलिए उनको सीडब्ल्यूसी से बाहर कर दिया है।

कांग्रेस MLA लक्ष्मण सिंह ने अमित शाह से पूछा सवाल: कहा- कमलनाथ ‘भ्रष्टनाथ’ और दिग्विजय ‘बंटाधार’ कैसे हो गए ?

आचार्य प्रमोद ने अपना दर्ज ट्वीट में बता दिया- चिकित्सा मंत्री

वहीं कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद (Acharya Pramod Krishnam) को सीडब्ल्यूसी में जगह न मिलने पर कहा कि उन्होंने अपना दर्ज ट्वीट में बता दिया। आचार्य प्रमोद के ट्वीट से यह स्पष्ट की कांग्रेस में हिन्दू मतावलंबियों को इसी तरह तिरस्कृत किया जाता है। यह कांग्रेस के नेहरू परिवार की परंपरा है।

जेडीयू अध्यक्ष के बयान पर किया पलटवार

जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) के बयान पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि भाजपा नेता संविधान और बाबा साहब अंबेडकर का सम्मान करते हैं। कांग्रेस और उसके समर्थक दलों ने हमेशा बाबा साहब का अपमान किया। जेडीयू अध्यक्ष यह बताये कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के राज में बिहार में क्या संविधान का पालन होता है। बिहार में सरेराह हत्या की जा रही है और बेटियां सुरक्षित नहीं है। जेडीयू अध्यक्ष को बिहार के यह हालत नहीं दिख रहे हैं, इस तरह के बयान देना अनुचित है।

MP की सियासतः मामा के बाद अब चाचा और दादा की एंट्री, केजरीवाल ने खुद को बताया चाचा तो कांग्रेस कमलनाथ को कह रही दादा, कांग्रेस ने मामा को ‘ठग’ और चाचा को ‘लुटेरे’ कहा

चंद्रयान की सफलता पर कही यह बात

विश्वास सारंग ने चंद्रयान 3 (Chandrayaan 3) की सफलता पर कहा कि देश के वैज्ञानिकों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साधुवाद है। पीएम मोदी ने जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान का नारा दिया। विज्ञान और अनुसंधान से ही हम विश्व में अपना स्थान बना सकते हैं। मोदी जी की सरकार ने स्पेस सहित हर क्षेत्र में वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित कर दुनिया में भारत को नया स्थान दिलाया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus