आम आदमी पार्टी का पंजाब में पहला मेयर बन गया है। सोमवार को वार्ड नंबर 8 से पार्षद बलजीत सिंह चन्नी को मोगा नगर निगम का मेयर चुना गया। पंजाब में मोगा पहला निगम है जहां आप ने अपना मेयर बनाया है।

बलजीत सिंह चन्नी समाजसेवी हैं और गाड़ियों की रिपेयरिंग का काम भी करते हैं। सभी काउंसिलर ने सर्वसम्मति से बलजीत सिंह चन्नी मेयर चुना।

चुनाव सुबह 10 बजे जिला डीसी कॉम्प्लेक्स में हुआ। इसमें 50 वॉर्ड के पार्षद के साथ साथ मोगा से विधायक डॉक्टर अमनदीप कौर अरोड़ा और जिले के सारे प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

42 पार्षदों ने किया समर्थन


बलजीत चन्नी को 50 में से 42 पार्षदों ने समर्थन दिया। वे 67 वोट में जीतकर काउंसिलर बने थे। बलजीत सिंह चन्नी एक साधारण सिख परिवार से हैं। उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा-बेटी हैं। परिवार के गुजारे के लिए बलजीत सिंह जीटी रोड पर गाड़ियों की पेंटिंग का वर्कशॉप चलाते हैं। इसी के साथ वे पिछले 25 साल से समाजसेवा कर रहे हैं। कभी लावारिस लाश तो कभी सड़क हादसे के घायलों को अस्पताल तक पहुंचाते हैं। इसमें उनकी पत्नी भी साथ देती है। बलजीत सिंह के मेयर बनने से पूरे परिवार में खुशी के लहर है।

Baljit Channi AAP’s first mayor in Punjab